Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3 Pro 5G launched in india glow in dark 6000mAh battery waterproof 50MP OIS Camera AI feature price 21999 rupees

50MP OIS कैमरा, 6000mAh बैटरी, अंधेरे में चमकने वाले बैक के साथ आया Realme का वाटरप्रूफ फोन

Realme P3 Pro 5G Launched: रियलमी ने आखिरकार भारत में Realme P3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें चमकदार रंग बदलने वाला फाइबर बैक, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और GT मोड है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
50MP OIS कैमरा, 6000mAh बैटरी, अंधेरे में चमकने वाले बैक के साथ आया Realme का वाटरप्रूफ फोन

Realme P3 Pro 5G Launched: टेक कंपनी रियलमी ने आखिरकार भारत में अपनी नई P3 सीरीज के ग्लो इन डार्क वाले स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही Realme P3 Pro में चमकदार रंग बदलने वाला फाइबर बैक, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और GT मोड है, वहीं फोन को पावर देने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिप है। डिटेल में जानिए Realme P3 Pro की कीमत, सेल ऑफर्स, फर्स्ट सेल डेट के बारे में:

Realme P3 Pro 5G की कीमत और सेल ऑफर्स

Realme P3 Pro 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है:

- 8GB + 128GB की कीमत 23,999 रुपये,

- 8GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपये

- 12GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपये

Realme P3 Pro 5G को फर्स्ट सेल में 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा इसके बाद फोन कीमतें क्रमशः 21,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये रह जाएगी। Realme P3 Pro 5G की पहली सेल 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें:₹5000 सस्ता हुआ Moto का 32MP सेल्फी कैमरा AI फोन, न टूटेगा, न पानी में होगा खराब
Realme P3 Pro 5G की कीमत सेल ऑफर्स के बाद

Realme P3 Pro 5G के फीचर्स

Realme P3 Pro 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 5G चिपसेट है और यह 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 LPDDR4X स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 6,000 एमएएच की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 15-आधारित Realme UI 6 पर चलता है जिसमें AI रिकॉर्डिंग, AI राइटर, AI रिप्लाई, सर्कल टू सर्च और बहुत कुछ जैसे NextAI फीचर्स हैं।

Realme P3 Pro 5G में मिल रहे ये धांसू स्पेक्स

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी शूटर के साथ 2MP सेकेंडरी शूटर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है, जो पूरे दिन के उपयोग की सुविधा देती है। इसमें 14GB तक रैम विस्तार के साथ 12GB तक रैम है। फोन 2 साले के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:बिना इंटरनेट के ऐसे देखें Google Maps पर रास्ता, बहुत कम जानते हैं काम की Trick

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें