Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3a and Phone 3a Pro Camera Specifications Tipped Ahead of Launch check expected price

32MP सेल्फी, 50MP के बैक कैमरा के साथ आ रहे Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro कैमरा डिटेल्स लीक

नथिंग फोन (3a) सीरीज की कैमरा डिटेल्स का खुलासा हो गया है। फोन 3ए में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। तो फोन 3ए में मिलेगा ये फायदा भी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
32MP सेल्फी, 50MP के बैक कैमरा के साथ आ रहे Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro कैमरा डिटेल्स लीक

नथिंग फोन (3a) सीरीज 4 मार्च को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो मॉडल पेश करेगी जो फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो होंगे। इस दोनों फोन्स को लेकर लगातार कई डिटेल्स लीक हो रही हैं। फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं अब दोनों फोन की कैमरा डिटेल्स का खुलासा हो गया है। आइए आपको बताते हैं इन फोन्स में आपको कैसा कैमरा मिलने वाला है।

Nothing Phone 3a सीरीज कैमरा लीक

नथिंग के फोन में अलग कैमरा सिस्टम दिखाई दे रहे हैं। नथिंग फोन 3ए में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। दूसरी ओर, नथिंग फोन 3ए प्रो में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरे शामिल होंगे लेकिन 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप शूटर के लिए 2x टेलीफोटो लेंस को हटा दिया जाएगा। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 3ए प्रो का कैमरा सेटअप Realme 13 Pro+ जैसा ही होगा। फोन 3a सीरीज के फ्रंट में संभवतः 32MP का सेल्फी कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को झटका! चुपके से बदले इन 4 प्लान्स में मिलने वाले फायदे, देखें List

इस बीच, नथिंग ने X पर पोस्ट कर फोन (3a) सीरीज के लिए कैमरा डिज़ाइन को टीज़र किया है। कंपनी ने दो अलग-अलग लेआउट में डॉट्स को शेयर किया है इसमें जो डॉट्स दिख रहे हैं उनमें एक horizontal सेटअप में और दूसरा एल-साइज़ का पैटर्न बनाते हुए है। अभी यह कन्फर्म नहीं कि कौन सा डिज़ाइन फ़ोन (3a) या (3a) प्रो का है, लेकिन टीज़र से पता चलता है कि फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप एक जैसे नहीं दिखेंगे।

भारत में Nothing Phone 3a कीमत और उपलब्धता

भारत में नथिंग फोन 3ए की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है। दूसरी ओर, भारत में नथिंग फोन 3ए प्रो की कीमत 35,000 रुपये से कम शुरू होने की संभावना है।

Nothing Phone 3a सीरीज के फीचर्स

नथिंग के दोनों मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 6.72-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, धूल और छींटे से फोन को बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली हुई हैं। इसके अलावा इन डिवाइसों में 5000 एमएएच की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

ये भी पढ़ें:₹5000 सस्ता हुआ Moto का 32MP सेल्फी कैमरा AI फोन, न टूटेगा, न पानी में होगा खराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें