Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Razr 60 Ultra get multiple certifications now battery charging speed display chipset design revealed

68W फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Motorola का नया फोल्डेबल फोन, लीक हुई कई डिटेल्स

मोटोरोला जल्द एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा को पेश कर सकती है। अब इस को लेकर नया खुलासा हुआ है कि इस फोल्डेबल फोन में 4,540mAh की बैटरी यूनिट होगी। साथ ही अपकमिंग फोन 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
68W फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Motorola का नया फोल्डेबल फोन, लीक हुई कई डिटेल्स

मोटोरोला जल्द एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा लाने वाला है पिछले हफ्ते लीक हुए रेंडर में फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है। फोल्डेबल फोन की गीकबेंच लिस्टिंग से हार्डवेयर डिटेल भी सामने आ चुके हैं। डिवाइस की टीडीआरए लिस्टिंग से फोन के नाम की पुष्टि हो गई है। इस फोन को एफसीसी, टीयूवी रीनलैंड और यूएल सॉल्यूशंस जैसी कई वेबसाइटों पर देखा गया है।

अब Motorola Razr 60 Ultra को लेकर नया खुलासा हुआ है कि इस नए फोल्डेबल फोन में 4,540mAh की बैटरी यूनिट होगी। जो रेज़र 50 अल्ट्रा के 4,000mAh की तुलना में अपग्रेड होगा। इस बीच, टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग फोन 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह भी रेज़र 50 अल्ट्रा की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है जो 45W की है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से फोल्डेबल फोन के बारे में कोई और डिटेल्स सामने नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें:इस OnePlus फोन में आया धांसू फीचर, Instagram कैमरा से अंधेरे में क्लिक होगी फोटो

Motorola Razr 60 Ultra के संभावित फीचर्स

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा के स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो इसे एक फ्लैगशिप फोल्डेबल बनाता है क्योंकि रेज़र 50 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 से लैस था। डिवाइस 12GB रैम और Android 15 OS के साथ आएगा।

फोन के बैक पैनल में एक बड़ी कवर स्क्रीन है जो डुअल वर्टिकल कैमरा सेंसर को भी कवर करती है। डिवाइस को गहरे हरे रंग में पेश किया जा सकता है, जिसमें पीछे के पैनल पर लेदर फिनिश है। फोन के फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा जा सकता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक सिम स्लॉट और स्पीकर ग्रिल्स शामिल हैं। फोन में 4 इंच का OLED पैनल है। फ्रंट में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो हाई रिफ्रेश रेट और संभवतः FHD + रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी।

मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा पहले ही बीआईएस पर दिखाई दे चुका है, इसलिए यह संभवतः भारत में भी लॉन्च होगा। बता दें कि पिछले साल रेज़र 50 अल्ट्रा 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

ये भी पढ़ें:₹9,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 4 साल चलने वाला 5G फोन, पहली Sale आज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें