Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Samsung Galaxy F06 5G cheapest 5G phone at just 9499 rupees get 50MP camera 4 years OS update first sale today

₹9,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 4 साल चलने वाला सबसे सस्ता 5G फोन, पहली Sale आज

Samsung Galaxy F06 5G की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल में फोन को खरीदने पर ग्राहकों को एक स्पेशल बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन सैमसंग का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
₹9,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 4 साल चलने वाला सबसे सस्ता 5G फोन, पहली Sale आज

Samsung Galaxy F06 5G First Sale: सैमसंग ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते 5G फोन के रूप में Samsung Galaxy F06 5G को लॉन्च किया है। फोन को यंगस्टर्स के हिसाब से स्टाइलिश डिज़ाइन में पेश किया किया गया है। सैमसंग का यह फोन आज 20 फरवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। यह सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल में फोन को खरीदने पर ग्राहकों को एक स्पेशल बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फोन में 5G बैंड्स सपोर्ट दिया गया है। Galaxy F06 5G सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के 12 5G बैंड्स सपोर्ट करता है। जिससे यह साफ़ है कि फोन में शानदार 5G कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसके साथ ही फोन 4 साल के OS अपडेट और 50MP के शानदार कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:Flipkart OMG सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, लेदर बैक फोन

Samsung Galaxy F06 5G की कीमत और फर्स्ट सेल ऑफर्स

Samsung Galaxy F06 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। जबकि 6 जीबी रैम मॉडल की 11,499 रुपये है। Galaxy F06 5G फोन की खरीद पर 500 रुपये बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 9,499 रुपए और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रह जाती है। फोन दो कलर ऑप्शन Bahama Blue और Lit Violet में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F06 5G के खास फीचर्स

फोन में 6.7 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ 800 Nits ब्राइटनेस मिलती है। फोन की बैक साइड में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप है. फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है। Galaxy F06 5G चार साल OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ हाई-क्वालिटी ऑडियो भी ऑफर करता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:120W फास्ट चार्जिंग वाले 5 पावरफुल फोन, 19min में होता चार्ज, सबसे सस्ता ₹22,310

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें