Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़instagram testing a dislike button for comments user criticised this new feature

यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा Instagram का नया फीचर, कहा- बढ़ेगी नेगेटिविटी

इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को कॉमेंट्स को डिस्लाइक करने का ऑप्शन देगा। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की यूजर्स ने आलोचना की है। यूजर्स के अनुसार यह फीचर नकारात्मकता को बढ़ाने का काम करेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा Instagram का नया फीचर, कहा- बढ़ेगी नेगेटिविटी

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स को कॉमेंट्स को डिस्लाइक कर सकेंगे। फीचर के ऑफिशियल रोलआउट के बारे में मेटा की तरफ से अभी किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कई इंस्टाग्रामर्स ने कॉमेंट सेक्शन में लाइक हार्ट के बगल में नीचे की तरफ पॉइंटेड एक ऐरो (तीर) दिखने के बारे में बताया है। इंस्टाग्राम का यह फीचर Reddit के डाउनवोट बटन से इंस्पायर्ड लग रहा है।

बढ़ी इंस्टाग्रामर्स की चिंता

इंस्टाग्राम के इस फीचर को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नए डाउन एरो वाले बटन को दिखा रहे कॉमेंट सेक्शन के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए यूजर्स ने इस बटन को क्रिटिसाइज किया है। एक यूजर ने लिखा, 'अधिक एंगेजमेंट के लिए नकारात्मकता फैलाने का एक और तरीका देना बहुत गलत है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे वे हमें बहस करते और एक-दूसरे से नफरत करते हुए देखना चाहते हैं।' फीचर की आलोचना करने वाले बहुत से इंस्टाग्रामर्स को इस बात कि चिंता है कि नया फीचर युवाओं में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा देगा।

खराब कॉमेंट्स को मैनेज करने में करेगा मदद

मेटा के एक प्रवक्ता ने साफ किया कि नया फीचर यूजर्स को प्राइवेट तरीके से यह बताने के लिए है कि वे किसी खास कॉमेंट के बारे में अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि नया बटन कॉन्टेंट क्रिएटर्स को उनकी पोस्ट पर खराब कॉमेंट्स को मैनेज करने और कम करने में मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:24GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, 45W की चार्जिंग भी

आउटलेट के अनुसार, एक इंस्टाग्राम यूजर ने बताया, 'किसी टिप्पणी को नापसंद करके क्रिएटर्स शायद इसकी विजिबिलिटी को कम कर सकते हैं और इससे उनके फॉलोअर्स को बातचीत के लिए ज्यादा पॉजिटिव माहौल देगा।' द वर्ज को दिए एक बयान में इंस्टाग्राम प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने कहा कि डिस्लाइक बटन की टेस्टिंग 'यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ' की जा रही थी। फिलहाल मेटा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह टेस्टिंग कब तक चलेगी।

(Photo: estacaonerd)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें