Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a3i plus featuring up to 24gb ram 50mp main camera and 45w fast charging launched

24GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, 45W की फास्ट चार्जिंग भी

ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo A3i Plus को लॉन्च किया है। फोन 24जीबी तक की रैम और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
24GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, 45W की फास्ट चार्जिंग भी

ओप्पो ने अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Oppo A3i Plus है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। ओप्पो का नया फोन ओप्पो A3 का रीब्रैंडेड वर्जन लग रहा है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 1299 युआन (करीब 15,500 रुपये) है। डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी। ओप्पो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- पाइन ग्रीन, क्रिस्टल पर्पल और इंक ब्लैक में आता है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 12जीबी तक की वर्चुअल रैम के साथ टोटल 24जीबी रैम ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ओप्पो A3i प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 12जीबी रियल और 12जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है, जिससे इसकी टोटल रैम 24जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर यूजर्स को इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:₹9999 सस्ता हुआ 50MP के चार कैमरे वाला फोन, तगड़ा कैशबैक भी, 19 फरवरी तक मौका

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से फोन की बैटरी 30 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज हो जाती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ColorOS 14 पर काम करता है। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी शॉक- अबजॉर्बिंग कॉर्नर और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए क्रिस्टल शील्ड ग्लास दे रही है। साथ ही इस फोन को SGS Gold Five-Star ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें