Instagram से हटाया जा रहा है यह फीचर, अब पोस्ट और रील्स में नहीं कर पाएंगे यूज
मेटा की ओनरशिप वाले इमेज एंड वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram में कई बदलाव किए जा रहे हैं। सामने आया है कि इस ऐप में मिलने वाला Content Notes फीचर हटाया जा रहा है और यूजर्स अब इसे यूज नहीं कर पाएंगे।

सोशल मीडिया सर्विस Instagram का एक लोकप्रिय फीचर जल्द ही ऐप से हटने वाला है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ‘Content Notes’ फीचर को बंद करने जा रही है। यह फीचर यूजर्स को पोस्ट, फोटो कैरोसेल्स और रील्स पर नोट्स ऐड करने का विकल्प देता था, लेकिन इसे अब Instagram से पूरी तरह हटा दिया जाएगा। इस फीचर की खासियत यह थी कि नोट्स केवल अपलोडर के फॉलोअर्स को ही दिखाई देते थे और लिमिटेड टाइम के लिए ही दिखाई देते थे।
Instagram ने बताया कि Content Notes फीचर को यूजर्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया और इसका इस्तेमाल भी बहुत कम हुआ। इसी वजह से कंपनी को यह फीचर अब गैर-जरूरी लग रहा है और इसे हटाने का फैसला किया गया है। Instagram हेड Adam Mosseri ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका कन्फर्मेशन किया है।
एडम ने कहा है कि यह फीचर प्लेटफॉर्म को ‘सोशल और फन’ बनाने के मकसद से लाया गया था, लेकिन इसे उम्मीद के हिसाब से प्रतिक्रिया नहीं मिली। हालांकि, पोस्ट और रील्स सेक्शन से यह फीचर हट जाएगा, लेकिन DM (Direct Messages) में यह आगे भी मिलता रह सकता है।
ऐप का हिस्सा बनाया गया नया फीचर
दूसरी ओर, Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर पेश किया है, जो रील्स देखने के अनुभव को और बेहतर बनाएगा। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स लंबे वीडियो में अपने मनपसंद हिस्से तक तेजी से स्क्रॉल कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे TikTok पर वीडियो फास्ट-फॉरवर्ड किया जा सकता है।
यह नया अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और जल्द ही पूरी दुनिया में रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।