Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Send your favourite song in Instagram direct message Here is how

Instagram में दोस्त को भेज सकते हैं अपना फेवरेट गाना, यह है बेहद आसान तरीका

Instagram यूजर्स को बीते दिनों डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में गाने शेयर करने का नया विकल्प मिला है। आइए बताएं कि आप अपने दोस्तों के साथ फेवरेट म्यूजिक कैसे शेयर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
Instagram में दोस्त को भेज सकते हैं अपना फेवरेट गाना, यह है बेहद आसान तरीका

लोकप्रिय फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर यूजर्स को स्टोरीज में और रील्स में गाने शेयर करने का विकल्प मिलता है। अब आप चाहें तो किसी पसंदीदा गाने को अपने दोस्तों के साथ डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में सेंड भी कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स लेकर आया है और अब सीधे DM सेक्शन में म्यूजिक शेयर किया जा सकता है।

अगर आप या फिर आपका कोई दोस्त म्यूजिक लवर है तो नया इंस्टाग्राम फीचर आपको जरूर पसंद आएगा। आपको आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा करने का विकल्प मिलता है। आइए आपको डायरेक्ट मेसेजेस में गाने सेंड करने का तरीका बताते हैं।

ये भी पढ़ें:अब वायरल होंगे आपके Reel वीडियोज, Instagram ला रहा है नया एडिटिंग ऐप

- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- इसके बाद आपको डायरेक्ट मेसेजेस (DM) सेक्शन में जाना होगा।

- उस दोस्त के साथ चैट ओपेन करें, जिसे कोई गाना सेंड करना चाहते हैं।

- आपको सबसे नीचे दिख रहे मेसेज बार पर जाना होगा।

- अपडेट के बाद आपको माइक और फोटो के बगल दिए गए स्टिकर ऑप्शन पर टैप करना होगा।

- अब अवतार और GIF के बीच मौजूद स्टिकर विकल्प पर टैप करने के बाद आपको Music का नया विकल्प मिलेगा।

- आपके सामने म्यूजिक ट्रैक्स की लिस्ट आ जाएगी और इसके बाद आप फेवरेट म्यूजिक का चुनाव करके उसे अपने दोस्त को सेंड कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज; जानें तरीका

बता दें, बीते दिनों यूजर्स को डायरेक्ट मेसेज से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं और डायरेक्ट मेसेजेस ट्रांसलेट करने का विकल्प भी मिला है। साथ ही चैट में मेसेज पिन करने और मेसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें