HP Omen Max 16 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस और बड़ा डिस्प्ले
टेक कंपनी HP ने भारतीय मार्केट में अपना नया गेमिंग लैपटॉप पेश किया है। नए HP Omen Max 16 को प्रीमियम परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

गेमिंग की दुनिया में HP ने एक और शानदार डिवाइस जोड़ते हुए *HP Omen Max 16* को भारत में लॉन्च कर दिया है। पावरफुल प्रोसेसर, हाई-रेजोलूशन डिस्प्ले और एडवांस ग्राफिक्स के साथ आने वाला यह लैपटॉप प्रो-गेमर्स और हैवी ड्यूटी यूज़र्स के लिए एक जबरदस्त विकल्प बनकर सामने आया है।
HP Omen Max 16 की भारत में कीमत 3,09,999 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप Shadow Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे Amazon और HP के ऑफिशियल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसे खरीदने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
ऐसे हैं लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
HP Omen Max 16 को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अल्ट्रा-हाई परफॉर्मेंस की तलाश में रहते हैं। इस लैपटॉप में 16 इंच WQXGA IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 2560×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 500nits ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें 24-Core Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर मिलता है, जो गेमिंग से लेकर मल्टी-टास्किंग तक बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 5080 GPU (16GB VRAM के साथ) दिया गया है, जिससे ग्राफिक्स-हैवी गेम्स और एडवांस रेंडरिंग टास्क के लिए यह परफेक्ट है। इसमें 32GB DDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप में 83Wh की 6-सेल Li-ion बैटरी दी गई है और केवल 30 मिनट में यह 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। साथ ही इसमें 1080p IR कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो HP Omen Max 16 में कनेक्टिविटी के लिए सभी जरूरी पोर्ट्स और वायरलेस फीचर्स मिलते हैं। Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट के अलावा इनमें 2x Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 x USB Type-A पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट, Ethernet पोर्ट और ऑडियो जैक मिलता है। लैपटॉप की मोटाई 24.8mm है और इसका वजन 2.68 किलोग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।