Windows 11 लैपटॉप की कीमत आधे से कम, ₹15 हजार से कम में Acer Aspire 3
एसर लैपटॉप कम कीमत पर खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को Windows 11 पर मिल रहा है और इसे 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है।

कम कीमत पर पावरफुल लैपटॉप खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दिया गया है, जहां बढ़िया डील Acer Aspire 3 पर मिल रही है। इस डिवाइस में Windowns 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और बड़े डिस्प्ले के अलावा कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है। इस लैपटॉप पर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है।
कम कीमत पर आमतौर पर फुल-फ्लेज्ड Windows 11 लैपटॉप नहीं मिलते और यूजर्स को क्रोमबुक मॉडल्स से समझौता नहीं करना पड़ता। ऐसे में Acer Aspire 3 पर मिल रही डील बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रही है। इस लैपटॉप में Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है और यह बेहद कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट बिल्ड के साथ आता है।
ऑफर्स के साथ खरीदें Acer Aspire 3
खास छूट के बाद Acer Aspire 3 को Flipkart पर केवल 14,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को खरीदते वक्त चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में 10 प्रतिशत तक एक्सट्रा छूट का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स पुराने डिवाइस के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट का बेनिफिट भी ले सकते हैं।
एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
ऐसे हैं Acer Aspire 3 के स्पेसिफिकेशंस
लैपटॉप में 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और दो बिल्ट-इन स्टोरेज स्पीकर्स मिलते हैं। इसके अलावा HD 720p कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकेगी। इसकी मोटाई 16.8mm है और यह अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर मिलता है। इसका वजन केवल 1 किलोग्राम है।
एसर लैपटॉप में 8GB रैम और 128GB SSD स्टोरेज दिया गया है और Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें ढेरों कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।