Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Holi offer This company is giving 29 days extra validity as free on Holi now get unlimited calls for 365 days cost rs 4

होली पर FREE मिल रही 29 दिन की Validity, अब 365 दिन नहीं कटेगा फोन होगी Unlimited बातें, खर्च 4 रुपए

Holi Offer: होली के मौके पर आपको ये कंपनी 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको अब पूरे साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का फायदा मिलेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
होली पर FREE मिल रही 29 दिन की Validity, अब 365 दिन नहीं कटेगा फोन होगी Unlimited बातें, खर्च 4 रुपए

Holi Offer: होली के मौके पर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने 9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने होली धमाका ऑफर की घोषणा की है। इस धमाका ऑफर के तहत अब बीएसएनएल 1499 रुपये वाले प्लान के साथ 29 की दिन वैलिडिटी फ्री दे रहा है। जिसके बाद 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की हो जाएगी। बीएसएनएल इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड बातें और डेटा का फायदा भी दे रहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस ऑफर की घोषणा की है। डिटेल में जानिए इस प्लान और होली ऑफर के बारे में:

ये भी पढ़ें:BSNL का होली गिफ्ट! इस प्लान के साथ FREE दे रहा 30 दिन की Validity, 60GB डेटा

BSNL के 1499 रुपये में अब होली ऑफर के साथ मिलेंगे ये सभी फायदे

BSNL का 1499 रुपये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/Day और 24GB डेटा के साथ आता है। यूजर्स को प्लान में ज्यादा डेटा नहीं दिया जाता है तो अगर आपका डेटा यूज कम है तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। प्लान के साथ आपको कॉलिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब आप इस प्लान के साथ पूरे 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स कर पाएंगे। ऑफर से पहले इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती थी।

अगर आप भी BSNL के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह ऑफर 31 मार्च तक ही वैलिड है। आप बीएसएनएल की वेबसाइट और बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप से रिचार्ज कर इस प्लान के लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि कल बीएसएनएल ने एक और प्लान के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर करने की घोषणा की है, यहां क्लिक कर जानें इस प्लान की डिटेल्स। बता दें कि बीएसएनएल के 2,399 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने की घोषणा की है। इस प्लान में पहले में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अब कंपनी इस प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:Holi से शुरू हुई OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे वाटरप्रूफ Phones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें