Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL holi offer get 30 days free validity 60GB extra data and unlimited calls with Rs 2399 plan sim active for 425 days

BSNL ने दिया होली गिफ्ट! इस प्लान के साथ FREE दे रहा 30 दिन की Validity, 60GB एक्स्ट्रा डेटा

BSNL ने होली के मौके पर अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। अब इस प्लान के साथ 30 दिन की वैलिडिटी फ्री मिल रही या कहें की प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है और साथ ही 60GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
BSNL ने दिया होली गिफ्ट! इस प्लान के साथ FREE दे रहा 30 दिन की Validity, 60GB एक्स्ट्रा डेटा

BSNL Giving 30 Days Free Validity: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने होली के मौके पर अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। इस मौके पर कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है या ये कहे की कंपनी प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी फ्री में ऑफर कर रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल के इस प्लान में 60GB डेटा भी पूरी तरह से फ्री मिल रहा है। होली ऑफर के साथ अब BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यानी एक बार रिचार्ज करने पर लगभग 14 महीने तक टेंशन फ्री हो जाएंगे। बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है, आइए डिटेल में जानते हैं प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:

ये भी पढ़ें:Holi से पहले आई OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे वाटरप्रूफ Phones

BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान के फायदे

BSNL ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। बीएसएनएल के 2,399 रुपये प्लान में पहले 395 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा था। लेकिन होली के मौके पर बीएसएनएल 30 दिन की फ्री वैलिडिटी, 2GB रोज डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिल रहा है। यानी ग्राहकों को अब 425 दिनों की वैलिडिटी और कुल 850GB डाटा मिलेगा।

प्लान में ये बेनेफिट भी शामिल

बीएसएनएल के 2,399 रुपये प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS का बेनेफिट भी मिल रहा है। इस प्लान का खर्च लगभग 5.6 रुपये की डेली आता है और 14 महीनों तक ये सारे फायदे मिलेंगे। यह ऑफर कब तक वैलिड है इसकी कोई डिटेल अभी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:7000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 12GB रैम, 2 दिन की बैटरी वाले 3 बेस्ट फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें