Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart omg gadgets sale tablets under rs 15k includes oneplus samsung and more

SALE: 15,000 रुपये से कम में मिल रहे ये आठ टैबलेट, लिस्ट में वनप्लस और सैमसंग भी

Flipkart पर चल रही OMG Gadgets Sale में गैजेट्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप ब्रांडेड टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है, तो सेल में आपके लिए कई धांसू डील्स हैं। आज हम आपको ऐसे टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो सेल में 15 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
SALE: 15,000 रुपये से कम में मिल रहे ये आठ टैबलेट, लिस्ट में वनप्लस और सैमसंग भी

Flipkart पर चल रही OMG Gadgets Sale में गैजेट्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप ब्रांडेड टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है, तो सेल में आपके लिए कई धांसू डील्स हैं। आज हम आपको ऐसे टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो सेल में ऑफर्स के बाद 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा मॉडल बेस्ट रहेगा...

1. Realme Pad 2 Lite

सेल में रियलमी टैबलेट का 4GB+128GB (4G) वेरिएंट 11,999 रुपये और 8GB+128GB (4G) वेरिएंट 12,999 रुपये कीमतत के साथ लिस्टेड है। ऑफर्स का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 8300 एमएएच बैटरी है।

2. Oneplus Pad Go

सेल में टैबलेट के 8GB+128GB (WiFi) वेरिएंट को बैंक ऑफर का लाभ लेकर 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 11.35 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 8000 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा, लिस्ट में मोटो भी

3. Infinix X Pad

सेल में टैब का 4GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 7000 एमएएच बैटरी है।

4. Samsung A9

सेल में टैब का 4GB+64GB (WiFi) वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 8.7 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5100 एमएएच बैटरी है।

5. Realme Pad 2 4G

सेल में टैब का 6+128 (4G) वेरिएंट 14,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 11.5 इंच डिस्प्ले, हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 8360 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें:आधी से भी कम कीमत में मिल रहा यह Pixel फोन, लॉन्च के समय 60 हजार थी कीमत

6. Lenovo M10

सेल में टैब का 4GB+64GB (4G) वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 10.1 इंच डिस्प्ले, यूनिसॉक T610 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5100 एमएएच बैटरी है।

7. Reamle Pad SE

सेल में टैब का 4GB+128GB (WiFi) वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 8000 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें:आ गया 90 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 411 रुपये, मिलेगा कुल 180GB डेटा

8. Lenovo M11

सेल में टैब का 4GB+128GB (4G) वेरिएंट 14,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 7040 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें