Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl launched cheapest 90 day validity plan offer total 180gb data

आ गया 90 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 411 रुपये, मिलेगा कुल 180GB डेटा

BSNL ने 90 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सिर्फ 411 रुपये में, यूजर 90 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। ध्यान रहें कि यह एक डेटा वाउचर प्लान है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
आ गया 90 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 411 रुपये, मिलेगा कुल 180GB डेटा

BSNL अपने ग्राहकों को किफायती प्लान्स देने के लिए पॉपुलर है। अब बीएसएनएल ने नया 90-दिन चलने वाला प्लान लॉन्च कर एयरटेल, जियो और वीआई जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। बीएसएनएल ने एक्स पर नए रिचार्ज प्लान की जानकारी दी। एक्स पर पोस्ट करके, बीएसएनएल ने खुलासा किया कि सिर्फ 411 रुपये में, यूजर 90 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल और जियो के पास भी 90 दिन वैलिडिटी वाले प्लान हैं, लेकिन वीआई के पास इतनी वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है। चलिए दिखते हैं किस कंपनी के प्लान में क्या खास है...

बीएसएनएल का 411 रुपये का प्लान

411 रुपये का यह प्लान पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि, किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास 90 दिनों की वैलिडिटी वाला इतना सस्ता रिचार्ज प्लान नहीं है। ध्यान रहें कि यह एक डेटा वाउचर प्लान है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलती है। 411 रुपये के प्लान में ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 180GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो पैसा वसूल हैं ये 11 प्लान, बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म

चलिए एकम नजर डालते हैं एयरटेल और जियो के 90 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स पर

एयरटेल का 929 रुपये का प्लान

एयरटेल का 929 रुपये का प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आधी से भी कम कीमत में मिल रहा यह Pixel फोन, लॉन्च के समय 60 हजार थी कीमत

जियो का 899 रुपये का प्लान

जियो का 899 रुपये का प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें