Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Enable Airplane mode to save battery of your smartphone here is how this feature works

एयरप्लेन मोड से बचा सकते हैं फोन की बैटरी, क्या आपको पता है यह ट्रिक

हर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप में एयरप्लेन मोड फीचर मिलता है। इसकी मदद से आप डिवाइसेज की बैटरी की बचत भी कर सकते हैं। आइए इसके काम करने का तरीका समझते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on
एयरप्लेन मोड से बचा सकते हैं फोन की बैटरी, क्या आपको पता है यह ट्रिक

एयरप्लेन मोड या फ्लाइट मोड, स्मार्टफोन्स, टैबलेट और लैपटॉप जैसे डिवाइसेज की एक सेटिंग है जो एकसाथ सभी वायरलेस ट्रांसमिशंस को बंद कर देती है। इसका मतलब है कि जब एयरप्लेन मोड इनेबल होता है, तो डिवाइस सेल्युलर नेटवर्क (कॉल और डेटा), WiFi, ब्लूटूथ और GPS से कनेक्ट नहीं हो सकता है। यह फीचर खासकर हवाई यात्रा के दौरान यूज करने के लिए डिजाइन की गई थी, जिससे एरोप्लेन के सेंसिटिव नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम में किसी तरह की दिक्कत को रोका जा सके। हालांकि एयरप्लेन मोड के कई फायदे हैं, जिनमें बैटरी लाइफ बचाना भी शामिल है।

एयरप्लेन मोड कैसे काम करता है?

जब आप अपने डिवाइस पर एयरप्लेन इनेबल करते हैं, तो यह सभी रेडियो ट्रांसमीटर्स को बंद कर देता है। इसका मतलब है कि आपका फोन किसी सेल टावर से सिग्नल नहीं भेजेगा या रिसीव नहीं करेगा, फोन WiFi नेटवर्क स्कैन नहीं करेगा, ब्लूटूथ एक्सेसरीज से कनेक्ट नहीं होगा, या GPS से ट्रैक नहीं किया जा सकेगा। कुल मिलाकर यह फीचर आपके डिवाइस को बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग कर देता है।

ये भी पढ़ें:ठंड में जानलेवा साबित हो सकता है हीटर का इस्तेमाल, कहीं आप अनजान तो नहीं?

क्या एयरप्लेन मोड बैटरी लाइफ बचा सकता है?

एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हुए बैटरी लाइफ बचाई जा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आपका डिवाइस वायरलेस कनेक्शंस को लगातार स्कैन और मैनेज कर रहा होता है, तो यह ढेर सारी बैटरी पावर यूज करता है। उदाहरण के लिए, अगर आप खराब सेल्युलर कवरेज वाले क्षेत्र में हैं, तो आपका फोन लगातार बेहतर सिग्नल की तलाश में रहेगा, जिससे बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है। इसी तरह अगर आपके डिवाइस का WiFi और ब्लूटूथ हमेशा ऑन रहता है, भले ही आप उनका यूज नहीं कर रहे हों, तो वे बैकग्राउंड में बैटरी खर्च करते रहेंगे।

एयरप्लेन मोड इनेबल करके, आप इन सभी वायरलेस ऐक्टिविटीज को बंद कर देते हैं, जिससे आपके डिवाइस को कम काम करना पड़ता है और इस तरह कम बैटरी पावर यूज होती है। यह खासकर तब काम का साबित हो सकता है जब आप सफर पर हों या फिर किसी ऐसे क्षेत्र में हों जहां लिमिटेड या कोई कनेक्टिविटी ना हो।

ये भी पढ़ें:कमाल ट्रिक: फोन आते ही सुनाई देगा कॉल करने वाले का नाम, ऑन कर लें ये सेटिंग

साथ ही जब आप काम कर रहे हों, पढ़ रहे हों या आराम कर रहे हों, तो एयरप्लेन मोड इनेबल किया जा सकता है। इसके अलावा जब आपका डिवाइस एयरप्लेन मोड में होता है, तो यह सामान्य से तेज चार्ज होता है। इसके अलावा अगर आपको अपने डिवाइस के कनेक्टिविटी में दिक्कत आ रही है, तो एयरप्लेन मोड को ऑन-ऑफ करके देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें