Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to enable Announce Phone Calls feature on your phone to listen to the callers name

कमाल ट्रिक: फोन आते ही सुनाई देगा कॉल करने वाले का नाम, ऑन कर लें ये सेटिंग

स्मार्टफोन में एक खास ट्रिक या जुगाड़ से आप उन लोगों का नाम सुन सकते हैं, जो आपको कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Truecaller ऐप की मदद लेनी होगी और एक फीचर इनेबल करना होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on
कमाल ट्रिक: फोन आते ही सुनाई देगा कॉल करने वाले का नाम, ऑन कर लें ये सेटिंग

अगर आप किसी जरूरी काम में फंसे हैं, गाड़ी चला रहे हैं या फिर नहा रहे हैं तो जरूरी कॉल्स मिस हो सकते हैं। ऐसे में दिक्कत तब आती है, जब कोई जरूरी कॉल मिस हो जाए। आपको रिंगटोन सुनाई दे रही हो लेकिन पता ना चले कि कौन कॉल कर रहा है तो परेशानी होती है। कैसा रहे कि फोन आपको खुद बता दे कि किसका कॉल आ रहा है। मजे की बात है कि ऐसा एक फीचर मौजूद है, जो आपको कॉल करने वाले का नाम बता सकता है।

कमाल का फीचर एक थर्ड-पार्टी ऐप Truecaller के साथ मिलने लगता है। इसे इनेबल करने के बाद कोई कॉल आने पर आपको रिंगटोन के बजाय कॉल करने वाले का नाम सुनाई देगा। फोन बताएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है। स्पैम फिल्टर के अलावा Truecaller का सबसे बड़ा फायदा कॉलर ID बताने से जुड़ा है। यह ऐप उस कॉलर का नाम बता देता है, जिसका कॉन्टैक्ट नंबर आपके फोन में सेव नहीं है।

ये भी पढ़ें:ठंड में दस्ताने पहनकर भी आसानी से चला पाएंगे फोन, फौरन ऑन कर लें ये सेटिंग

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

- अपने फोन में Truecaller ऐप इंस्टॉल करें और ओपेन करें।

- इसके बाद अकाउंट बनाकर लॉगिन करें और ऊपर कोने में बने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

- अब आपको सेटिंग आइकन पर टैप करना होगा।

- सेटिंग्स से Calls ऑप्शन पर जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और Phone Calls सेक्शन में Announce Phone Calls का विकल्प मिल जाएगा।

- अब आपको केवल Announce Phone Calls के सामने दिख रहा टॉगल ऑन करना है।

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

इतना करने के बाद जब भी आपको किसी का कॉल आएगा, तो ऐप बोलकर बता देगा कि कौन कॉल कर रहा है। अगर किसी का नंबर सेव नहीं है तो कॉल आने पर उसका नंबर अनाउंस होने लगेगा। इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट की मदद भी ले सकते हैं और उसे 'ओके गूगल, इनकमिंग कॉल अनाउंस करें।' बोल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें