Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this cheapest 32 inch Smart TV at Biggest discount before holi get it just 5799 rupees checkout deal

होली पर घर ले आएं सबसे सस्ता 32 इंच Smart TV, अभी खरीदें सिर्फ 5,799 रुपये में

होली से पहले अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो 6000 रुपये से भी कम में ऐसा कर सकते हैं। अमेजन VW के इस 32 inch फ्रामेलेस स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में बेच रहा है। VW का यह टीवी बेहतरीन डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on

Smart TV Under Rs 7000: होली से पहले अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की यह स्पेशल डील आपके लिए बेस्ट रहेगी। यह हम 7000 रुपये से भी कम में मिलने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में आपको बता रहे हैं। इतनी कीमत में एक 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदना आपको नमुमकिन लग रहा हो। लेकिन अमेजन VW के इस 32 inch फ्रामेलेस स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में बेच रहा है। VW का यह टीवी बेहतरीन डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। आइए आपको बताते हैं इस टीवी के बारे में डिटेल में:

होली पर घर ले आएं सबसे सस्ता 32 इंच Smart TV, अभी खरीदें सिर्फ 5,799 रुपये में

VW 32 inches HD Ready Smart LED TV पर जबरदस्त छूट

अमेजन पर अभी यह VW स्मार्ट टीवी 6,799 रुपये में लिस्टेड है। बता दें कि फोन का एमआरपी 12,999 रुपये है। टीवी पर और छूट पाने के लिए आप कई बैंक कार्ड्स का यूज कर सकते हैं जिससे आपको 1000 रुपये की छूट और मिल जाएगी। बैंक छूट के बाद आप मात्र 5,799 रुपये में टीवी को खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:Holi से शुरू हुई OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे वाटरप्रूफ Phones

HDFC, कैनरा, फ़ेडरल बैंक के कार्ड्स पर अलग ऑफर्स हैं आपके पास जो कार्ड हो आप उस पर अमेजन पर जा कर ऑफर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपके किसी पुराना टीवी को एक्सचेंज एक्सचेंज कर नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको 2830 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने टीवी की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

VW 32 inches HD Ready Smart LED TV हैं इन खास फीचर्स से लैस

VW फ्रेमलेस डिजाइन वाला एचडी रेडी स्मार्ट एलइडी टीवी 20 वाट का सराउंडेड साउंड स्पीकर दिया हुआ है। इस टीवी में 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी हुई है। यह टीवी आइपीई टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 178 डिग्री के वाइड व्‍यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है। टीवी में 300निट्स की ब्राइटनेस और ट्रू डिस्प्ले मिलती है।

इसमें 720 पिक्सेल की रि‍जोल्यूशन दी हुई है। यह स्मार्ट टीवी में डिजनी प्‍लस हॉटस्टार, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे कई सारे एप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में एक USB, HDMI पोर्ट, ऑडियो जैक है।

ये भी पढ़ें:होली पर FREE मिल रही 29 दिन की Validity, अब 365 दिन नहीं कटेगा फोन, खर्च 4 रुपए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें