Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL best Voice and SMS Only Plans 17 days unlimited calls at 99 rupees keep SIM active

BSNL का सुपरहिट कॉलिंग प्लान: 99 रुपए में 17 दिन करें अनलिमिटेड बातें, नहीं कटेगा फोन

BSNL Voice and SMS Only Plans: बीएसएनएल (BSNL) के पास भी ऐसे प्लान मौजूद हैं जिनमें सिर्फ कॉल्स और SMS का फायदा दिया जाता है। बीएसएनएल के इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 439 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
BSNL का सुपरहिट कॉलिंग प्लान: 99 रुपए में 17 दिन करें अनलिमिटेड बातें, नहीं कटेगा फोन

BSNL Voice and SMS Only Plans: ट्राई के ऑर्डर के बाद सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और Vi ने अपने कॉलिंग और SMS ओनली प्लान पेश किए हैं। वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास पहले से ऐसे प्लान मौजूद हैं जिनमें सिर्फ कॉल्स और SMS का फायदा दिया जाता है। इसलिए बीएसएनएल को ऐसे प्लान्स लॉन्च करने की जरूरत नहीं है जिनमें केवल वॉयस और एसएमएस मिलें।

यहां हम आपको बीएसएनएल के दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें सिर्फ वॉयस कॉल और वॉयस + एसएमएस दोनों का फायदा मिलता है। बीएसएनएल के इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 439 रुपये है। ये प्लान काफी समय से उपलब्ध हैं। इन दोनों वाउचर के साथ आपको वॉयस कॉलिंग मिलेगी, लेकिन कोई डेटा नहीं मिलेगा। आइए एक नजर डालते हैं इनके फायदों पर।

ये भी पढ़ें:मौज! इस Wifi प्लान के साथ 3 महीने के लिए FREE मिल रहा सुपरफास्ट Internet का मजा

BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान 17 दिनों की सर्विस वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और कुछ नहीं। यह प्लान एक स्पेशल कॉलिंग वाउचर है जो अनलिमिटेड बात करने का फायदा देता है। यह मुंबई और दिल्ली समेत भारत में हर जगह काम करेगा।

BSNL 439 रुपये का प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के 439 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 90 दिनों की है। बीएसएनएल का वॉयस और एसएमएस प्लान एयरटेल, जियो और वीआई से सस्ता है।

इसके अलावा बीएसएनएल के पास ऐसा कोई अन्य प्लान नहीं है जिसमें सिर्फ कॉल या डेटा का फायदा मिले। ध्यान दें कि बीएसएनएल अभी तक पूरे भारत में VoLTE सेवाएं प्रदान नहीं करता है। लेकिन जिन लोगों के पास बीएसएनएल की 4जी सिम है, उनके VoLTE का फायदा डिफ़ॉल्ट रूप से मिलेगा।

बीएसएनएल ने हाल ही में एफटीटीएच (फाइबर-टी0-द-होम) कनेक्शन, सिम कियोस्क, डी2डी (डायरेक्ट-टू-डिवाइस) संचार और बहुत कुछ के साथ बिना किसी अतिरिक्त लागत के लाइव टीवी (आईएफटीवी) जैसी कई नई सर्विस शुरू की हैं।

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! Airtel ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें