Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big Update about Nothing Phone 3a Pro coming with Snapdragon 7s Gen 3 processor and 12GB RAM

आ गया Nothing Phone 3a Pro से जुड़ा बड़ा अपडेट, 12GB रैम, पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

अब Nothing Phone 3a Pro से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है। खबर है कि फोन (3ए) सीरीज में कंपनी स्नैपड्रैगन चिप का यूज करेगी जो के दमदार प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में 12GB रैम मिलेगी जो मल्टी-टास्किंग करने में यूजर को मदद करेगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
आ गया Nothing Phone 3a Pro से जुड़ा बड़ा अपडेट, 12GB रैम, पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

4 मार्च को Nothing अपनी Phone 3a सीरीज को लॉन्च करने वाली है। फोन (3a) सीरीज में दो फोन शामिल होंगे जो फोन (3a) और फोन (3a) प्रो हैं। अब Nothing Phone 3a Pro से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है। खबर है कि फोन (3ए) सीरीज में कंपनी स्नैपड्रैगन चिप का यूज करेगी। गीकबेंच लिस्टिंग में खुलासा हुई है कि Phone 3a Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 होगा। Nothing Phone 3a Pro को एड्रेनो 810 जीपीयू, 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 15 के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC के होने का पता चलता है।

Nothing Phone 3a सीरीज कैमरा डिटेल्स

दोनों नथिंग फोन में अलग कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है। नथिंग फोन 3ए में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा।

ये भी पढ़ें:₹9,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 4 साल चलने वाला 5G फोन, पहली Sale आज

दूसरी ओर, नथिंग फोन 3ए प्रो में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरे शामिल होंगे लेकिन 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप शूटर के लिए 2x टेलीफोटो लेंस को हटा दिया जाएगा। फोन 3a सीरीज के फ्रंट में संभवतः 32MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Nothing Phone 3a सीरीज के अन्य फीचर्स

नथिंग के दोनों फोन 6.72-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन को धूल और छींटे से बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:Flipkart OMG सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, लेदर बैक फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें