Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big gift for Airtel users giving Extra Data to Prepaid Users if Switching to Postpaid with 449 rupees plan free calls

करोड़ों Airtel यूजर्स को बड़ा गिफ्ट प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने पर दे रहा Extra Data

Airtel giving Extra Data to These Users: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लाई है। कंपनी प्रीपेड से पोस्टपेड प्लान में नंबर बदलने वाले यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
करोड़ों Airtel यूजर्स को बड़ा गिफ्ट प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने पर दे रहा Extra Data

Airtel giving Extra Data to These Users: देश दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लाई है। Airtel अपने प्रीपेड से पोस्टपेड प्लान में नंबर बदलने वाले यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। ऐसा कर एयरटेल अपने मौजूदा प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। अगर आपका डेटा यूज ज्यादा है तो आपके आप एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में आपको एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट भी मिल जाएगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल के किस पोस्टपेड प्लान में एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है।

Airtel का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के 449 रुपये वाले इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान में अब टैरिफ संशोधनों के बाद यूजर्स को 449 रुपये प्रति माह की कीमत वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), प्रति दिन 100 एसएमएस और प्रति माह 50 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन प्रीपेड से पोस्टपेड में अपग्रेड करने पर यूजर्स को 25 जीबी डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! Airtel ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

जिससे आपको टोटल 75GB प्रति माह डेटा मिल जाएगा। वही इस पोस्टपेड प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर का फायदा भी मिला है। एक बार डेटा ख़त्म हो जाने पर, डेटा सर्विस बंद कर दी जाएंगी और 2 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज लगाना शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्लान के साथ बंडल किए गए एयरटेल रिवार्ड्स में अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता, 3 महीने के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम, मुफ्त हैलो ट्यून्स और ब्लू रिबन बैग सेवा शामिल है।

पोस्टपेड उपयोगकर्ता एक ही सिम कार्ड पर इन सभी लाभों का आनंद ले सकते हैं। 3 महीने के बाद, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये प्रति माह का चार्ज लिया जाएगा ग्राहक इस सर्विस को बंद करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Airtel ने सस्ते में लॉन्च किए Calling और SMS वाले 2 जबरदस्त प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें