Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple intelligence to be available in localised english for india

iPhone यूजर्स की मौज, भारत में इस भाषा में भी काम करेगा ऐप्पल इंटेलिजेंस, जल्द मिलेगा अपडेट

Apple Intelligence in India: हाल ही में ऐप्पल ने iPhone 16E को भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया है। अब भारतीयों को ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है। यह विस्तार इंग्लिश (इंडिया) के सपोर्ट के साथ कम्पैटिबल आईफोन, आईपैड और मैक में एडवांस्ड AI फीचर्स को पेश करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
iPhone यूजर्स की मौज, भारत में इस भाषा में भी काम करेगा ऐप्पल इंटेलिजेंस, जल्द मिलेगा अपडेट

Apple Intelligence in India: हाल ही में ऐप्पल ने iPhone 16E को भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया है। अब भारतीयों को ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है। जी हां, भारत के iPhones, iPads और Macs यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐप्पल अप्रैल की शुरुआत में iOS 18.4 अपडेट के हिस्से के रूप में भारतीय यूजर्स के लिए अपने एआई-पावर्ड ऐप्पल इंटेलिजेंस सिस्टम को रोलआउट करने के लिए तैयार है। यह विस्तार इंग्लिश (इंडिया) के सपोर्ट के साथ कम्पैटिबल आईफोन, आईपैड और मैक में एडवांस्ड AI फीचर्स को पेश करेगा।

पहली बार, भारतीय यूजर्स को ऐप्पल के कॉम्प्रिहेंसिव AI सुइट तक पहुंच प्राप्त होगी, जिसमें एन्हांस्ड राइटिंग टूल, इमेज जनरेशन और अपग्रेडेड सिरी एक्सपीरियंस शामिल हैं। पिछले साल iOS 18 के साथ यूएस इंग्लिश में लॉन्च किए गए ये फीचर्स अब iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और M1 चिप्स या बाद के वर्जन्स से लैस iPads और Mac पर उपलब्ध होंगे।

इन भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट

ऐप्पल ने कहा कि अप्रैल में iOS 18.4, iPadOS 18.4 और macOS Sequoia 15.4 के रिलीज के साथ ये नई भाषाएं दुनियाभर के लगभग सभी क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी और डेवलपर्स अब इन रिलीज की टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। कंपनी ने कहा ऐप्पल इंटेलिजेंस "जल्द ही फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी (सिंप्लीफाइड) सहित अधिक भाषाओं के साथ-साथ सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश में में उपलब्ध होगा।"

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस पुराने मॉडल में आ रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

यूरोपीय संघ में iPhone और iPad यूजर्स

अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ, यूरोपीय संघ में iPhone और iPad यूजर्स को पहली बार ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स तक पहुंच प्राप्त होगी। ऐप्पल इंटेलिजेंस Apple Vision Pro के साथ यूएस इंग्लिश में एक नए प्लेटफॉर्म पर विस्तारित होगा - यूजर्स को पूरी तरह से नए तरीकों से संवाद करने, सहयोग करने और खुद को व्यक्त करने में मदद करेगा। ऐप्पल इंटेलिजेंस AI में प्राइवेसी के लिए एक असाधारण कदम है और इसे हर कदम पर यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसकी शुरुआत ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग से होती है, जिसका मतलब है कि ऐप्पल इंटेलिजेंस को पावर देने वाले कई मॉडल पूरी तरह से डिवाइस पर चलते हैं। बड़े मॉडल तक पहुंच की आवश्यकता वाले रिक्वेस्ट के लिए, प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट आईफोन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को क्लाउड में विस्तारित करता है ताकि और भी अधिक इंटेलिजेंस अनलॉक हो सके। कंपनी ने कहा कि ऐप्पल इंटेलिजेंस आने वाले महीनों में नए फीचर्स के साथ विस्तार करना जारी रखेगा, जिसमें सिरी के लिए और अधिक क्षमताएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

विजन प्रो में ऐप्पल इंटेलिजेंस

अप्रैल में Apple Vision Pro में भी ऐप्पल इंटेलिजेंस आने वाला है। विजन प्रो के लिए ऐप्पल इंटेलिजेंस के साथ, यूजर राइटिंग टूल का उपयोग करके टेक्स्ट को प्रूफरीड, रीराइट और समराइज्ड करने में सक्षम होंगे; राइटिंग टूल में चैटजीपीटी का उपयोग करके स्क्रैच से टेक्स्ट की रचना कर सकेंगे; इमेज प्लेग्राउंड के साथ खुद को विजुअली व्यक्त करने के नए तरीके खोज सकेंगे; Genmoji के साथ किसी भी बातचीत के लिए सही इमोजी बना सकेंगे; और भी बहुत कुछ।

ऐप्पल इंटेलिजेंस बीटा में विजनओएस 2.4 पर उपलब्ध होगा, जिसमें यूएस इंग्लिश का सपोर्ट होगा। पूरे वर्ष में अतिरिक्त भाषाओं के लिए अधिक फीचर्स और सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

इस बीच, अप्रैल में iOS 18.4 और iPadOS 18.4 के साथ आने वाले Apple News+ ग्राहकों के पास Apple News+ Food तक पहुंच होगी, जो एक नया सेक्शन है जिसमें दुनिया के टॉप फूड पब्लिशर्स से हजार व्यंजनों के साथ-साथ रेस्तरां, स्वस्थ भोजन, रसोई की आवश्यक चीजें समेत कई चीजों के बारे में कहानियां शामिल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें