Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple iphone 15 pro may soon get visual intelligence features check details

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस पुराने मॉडल में आ रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जल्द ऐप्पल का पॉपुलर Visual Intelligence फीचर एक पुराने आईफोन में आने वाला है। दरअसल, ऐप्पल ने बताया कि अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए iPhone 15 Pro मॉडल पर विजुअल इंटेलिजेंस उपलब्ध होगा। यह फीचर पहले iPhone 16 डिवाइस के लिए एक्सक्लूसिव था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस पुराने मॉडल में आ रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जल्द ऐप्पल का पॉपुलर Visual Intelligence फीचर एक पुराने आईफोन में आने वाला है। दरअसल, ऐप्पल ने पुष्टि की है कि अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए iPhone 15 Pro मॉडल पर विजुअल इंटेलिजेंस उपलब्ध होगा। यह फीचर पहले iPhone 16 डिवाइस के लिए एक्सक्लूसिव था। बता दें कि यह एक एआई-पावर्ड कैमरा फीचर है। यूजर्स आईफोन के कैमरे से फोटो खींचकर किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कैसे काम करता है यह फीचर और आईफोन 15 प्रो में कब तक आएगा...

पहले आईफोन 16 सीरीज के लिए एक्सक्लूसिव था फीचर

ऐप्पल ने पिछले साल आईफोन हार्डवेयर इवेंट में ऐप्पल इंटेलिजेंस की शुरुआत की थी। इसके साथ ही, कंपनी ने विजुअल इंटेलिजेंस नाम का एक फीचर भी पेश किया था। यह मूल रूप से गूगल लेंस जैसा फीचर है और रिवर्स इमेज सर्च इंजन की तरह काम करता है, जो टेक्स्ट रिकग्निशन से जुड़ा हुआ है। मूल रूप से, अगर आप सड़क पर किसी चीज की पहचान करना चाहते हैं, तो आपको बस उसकी एक तस्वीर क्लिक करनी होगी और विजुअल इंटेलिजेंस आपको तस्वीर में मौजूद ऑब्जेक्ट/सब्जेक्ट के बारे में सारी जानकारी देगा।

आईफोन 16 लॉन्च के दौरान, जब ऐप्पल इंटेलिजेंस की घोषणा की गई थी, तो यह आईफोन 16 सीरीज और आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव था। हालांकि, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स को विजुअल इंटेलिजेंस का सपोर्ट नहीं मिला। लेकिन, अब एक रिपोर्ट बताती है कि ऐप्पल जल्द आईफोन 15 प्रो के लिए विजुअल इंटेलिजेंस फीचर रोलआउट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:आ गया किफायती iPhone 16e, बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पावरफुल चिप, बस इतनी है कीमत

एक्शन बटन के जरिए एक्टिवेट होगा फीचर

बुधवार को iPhone 16e लॉन्च के बाद, डेयरिंग फायरबॉल के जॉन ग्रुबर ने बताया कि आईफोन 15 प्रो में जल्द ही विजुअल इंटेलिजेंस फीचर मिलेगा। उनका कहना है कि आईफोन 16 प्रो डिवाइस के विपरीत, जो विजुअल इंटेलिजेंस को ट्रिगर करने के लिए कैमरा कंट्रोल बटन का उपयोग करते हैं, आईफोन 15 प्रो ऐसा करने के लिए एक्शन बटन का उपयोग करेगा।

ग्रुबर ने अपने पोस्ट में लिखा, "विजुअल इंटेलिजेंस को मूल रूप से सितंबर में शुरुआती आईफोन 16 लाइनअप के साथ पेश किया गया था, और ऐप्पल ने इसे एक ऐसे फीचर के रूप में दिखाया था जिसे आपने कैमरा कंट्रोल बटन से लॉन्च किया था। लेकिन कल, ऐप्पल ने घोषणा की कि विजुअल इंटेलिजेंस आईफोन 16E पर उपलब्ध होगा, जिसमें कैमरा कंट्रोल बटन नहीं है, इसके एक्शन बटन के माध्यम से।"

उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि यह फीचर तकनीकी रूप से आईफोन 15 प्रो के साथ काम कर सकता है, जिसमें एक एक्शन बटन भी है, और अब ऐप्पल कंफर्म कर रहा है कि विजुअल इंटेलिजेंस वास्तव में उस फोन पर आएगा और एक्शन बटन के माध्यम से उपलब्ध होगा। आप आईफोन 15 प्रो पर कंट्रोल सेंटर से विजुअल इंटेलिजेंस लॉन्च करने में भी सक्षम होंगे।”

ये भी पढ़ें:आ गया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, इसमें 5600mAh बैटरी और 16GB रैम

अपकमिंग अपडेट के साथ मिल सकता है फीचर

हालांकि उनकी रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि विजुअल इंटेलिजेंस किस अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा, लेकिन संभावना है कि आईओएस 18.4 आईफोन 15 प्रो में ये फीचर्स ला सकता है। माना जा रहा है कि आईओएस 18.4 कुछ बड़े एआई अपग्रेड लेकर आएगा, जिसमें सिरी के लिए बहुत बड़ा एआई-ओवरहाल शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपडेट Siri 2.0 लेकर आएगा। यह संभव है कि ऐप्पल उसी अपडेट में विजुअल इंटेलिजेंस को शामिल करे, क्योंकि यह अब तक के सबसे महत्वपूर्ण आईओएस 18 अपडेट में से एक होगा।

विशेष रूप से, आईओएस 18.4 – जिसे पहले अप्रैल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद थी – को ऐप्पल द्वारा कुछ सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग समस्याओं के कारण देरी हो गई है। इस वजह से, अपडेट 'मई या बाद में' रोलआउट नहीं किया जा सकता है।

आईफोन्स विजुअल इंटेलिजेंस को सशक्त बनाने के लिए "ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस और ऐप्पल सर्विसेस के कॉम्बीनेशन का उपयोग करते हैं जो आपकी तस्वीरों को कभी स्टोर नहीं करते हैं"।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें