Apple फैंस को झटका, बंद किया 18 घंटे चलने वाले इन MacBooks को बेचना

एप्पल ने घोषणा की है कि वो अब MacBook Air M2 और MacBook Air M3 की सेल को बंद कर रहा है। दोनों लैपटॉप अब आधिकारिक Apple वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Satyam Mishra लाइव हिन्दुस्तान, a
Mon, 24 Mar 2025, 11:53:AM
Follow Us on

Apple के MacBook फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल एप्पल ने घोषणा की है कि वो अब MacBook Air M2 और MacBook Air M3 की सेल को बंद कर रहा है। बता दें कि Apple ने बुधवार को MacBook Air लाइनअप के नए M4 चिप के साथ आने वाले मॉडल को लॉन्च किया है। नया MacBook Air M4 13-इंच और 15-इंच वैरिएंट में आया है और इसकी कीमत भारत में 99,900 रुपये से शुरू होती है। लेटेस्ट मॉडल के लॉन्च के साथ, Apple ने पुराने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 को बंद कर दिया है। दोनों लैपटॉप अब आधिकारिक Apple वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

अब यहां से खरीद सकते हैं MacBook Air M2 और MacBook Air M3

आप अभी भी ई-कॉमर्स वेबसाइटों अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और कई अन्य प्लेटफार्म और ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से MacBook Air M2 और MacBook Air M3 खरीद पाएंगे। और यदि आप MacBook Air के M2 और M3 मॉडल के मौजूदा यूजर्स हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है: आपको अभी भी अपने MacBook पर सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।

MacBook Air M2 और MacBook Air M3 के फीचर्स

एप्पल इस साल मार्च में M3 चिपसेट के साथ नए 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर मॉडल लॉन्च किए थे। ब्रांड अगले साल इसी समय M4 चिप के साथ नए मॉडल ला सकता है। रैम अपडेट के अलावा, मैकबुक एयर के हार्डवेयर फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 13.6-इंच लिक्विड रेटिना पैनल है। M3 वेरिएंट में स्टोरेज के लिए 512GB एसएसडी है, जबकि M2 में 256GB एसएसडी है। मैकबुक एयर मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख