Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRajiv Thakur Reveals shahrukh khan Got angry On Kapil Sharma Show After Prank he Threw My photo But He Is Also Prank

शाहरुख खान के गुस्से से कांप गया था कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन, कहा- उन्होंने मेरी तस्वीर को फेंक...

  • कपिल के मंच पर स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई अनुसने किस्से सुनाते हैं। उनके साथ काफी प्रैंक भी किए जाते हैं, लेकिन एक बार शाहरुख खान के साथ प्रैंक करना राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के लिए भारी पड़ गया था। अब इस पर राजीव ने पूरा किस्सा बताया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान के गुस्से से कांप गया था कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन, कहा- उन्होंने मेरी तस्वीर को फेंक...

कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कपिल के कॉमेडी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। टीवी के बाद अब कपिल ओटीटी पर अपने कॉमेडी शो को लेकर आए हैं। नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दो सीजन आ चुके हैं और हाल ही में तीसरे सीजन का भी ऐलान किया जा चुका है। कपिल के इस कॉमेडी शो पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। कपिल के मंच पर स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई अनुसने किस्से सुनाते हैं। उनके साथ काफी प्रैंक भी किए जाते हैं, लेकिन एक बार शाहरुख खान के साथ प्रैंक करना राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के लिए भारी पड़ गया था। अब इस पर राजीव ने पूरा किस्सा बताया।

पहली बार मिले थे शाहरुख से

राजीव ठाकुर हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान राजीव ने खुलकर बात की। ऐसे में राजीव ने शाहरुख खान के साथ मजाक वाले पल के बारे में बाते करते हुए बताया, 'शाहरुख अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। मैं पहली बार उस एपिसोड में शाहरुख से मिला था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मुझे उनके भौहें बहुत पसंद थीं। मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी तरह ही भौहें चाहता हूं। कोई मिस्त्री इसे सीमेंट से बनाने के लिए तैयार हो जाए तो मैं वह भी करवा लूं।'

कपिल के कहने पर की थी शाहरुख की मिमिक्री

राजीव ठाकुर ने आगे कहा, 'कपिल के कहने पर मैंने और चंदन प्रभाकर ने किंग खान की मिमिक्री की। मैंने उनकी फिल्म दीवाना का डायलॉग बोला। पूरी ऑडियंस खड़े होकर ताली बजाने लगी, लेकिन शाहरुख ने कुछ नहीं बोला। यहां पर भी कपिल का प्लान फेल हो गया। इसके बाद उन्होंने चंदन से मिमिक्री करने को कहा। लेकिन चंदन ने बहुत खराब मिमिक्री की। इस पर शाहरुख को मौका मिल गया। वो चंदन और मेरे मजाक पर भड़क गए। उनके हाथ में मेरी तस्वीर थी, जिसे उन्होंने फर्श पर फेंक दी। यह देख मैं डर गया। पहले तो मुझे डाउट था कि वो भी मजाक कर रहे हैं, लेकिन मन में यह भी ख्याल आ रहा था कि इतने बड़े स्टार ऐसा कर सकते हैं क्या?' मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिसे मैं इतना मानता हूं वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं। क्या मैंने अपने फेवरेट को दुखी कर दिया। ये सब सोचकर मेरी आंखों में आंसू आ गए, लेकिन तभी उन्होंने पीछे से आकर मुझे गले लगा लिया।'

मेरे लिए किंग खान ने लिखा था खास नोट

राजीव ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'शो के उस एपिसोड के खत्म होने के बाद मैं अपनी वैनिटी में चला गया, तभी वहां पर एक आदमी आया। उसने मुझे वही तस्वीर दी,जिसे मजाक के वक्त शाहरुख ने फर्श पर फेंक दी थी। उसने कहा कि ये तस्वीर शाहरुख सर ने आपको देने के लिए कही है। मैंने जब उस तस्वीर को देखा तो उस पर एक स्पेशल मैसेज लिखा था। इस तरह उन्होंने मेरा दिल जीत लिया।'

ये भी पढ़ें:कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर बोले राजीव ठाकुर, कहा- पैसे की वजह से...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें