Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRajiv Thakur Defends Kapil Sharma For arrogant allegations And reacts Fight With Sunil Grover

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर पहली बार बोले राजीव ठाकुर, कहा- पैसे की वजह से...

  • नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दो सीजन आ चुके हैं और हाल ही में तीसरे सीजन का भी ऐलान किया जा चुका है। लंबे समय के बाद कपिल के शो में सुनील ग्रोवर को फिर से कॉमेडी करता देख फैंस काफी खुश हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर पहली बार बोले राजीव ठाकुर, कहा- पैसे की वजह से...

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। टीवी के बाद अब कपिल ओटीटी पर अपने कॉमेडी शो को लेकर आए हैं और यहां पर भी उनके शो को काफी पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दो सीजन आ चुके हैं और हाल ही में तीसरे सीजन का भी ऐलान किया जा चुका है। लंबे समय के बाद कपिल के शो में सुनील ग्रोवर को फिर से कॉमेडी करता देख फैंस काफी खुश हैं। कपिल से झगड़े के बाद सुनील ने खुद को उनके शो से अलग कर दिया था। ऐसे में अब कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने सुनील और कपिल के झगड़े पर खुलकर बात की है।

वह बहुत दबाव में है

राजीव ठाकुर ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर काफी सारी बातें कीं। ऐसे में राजीव ने कपिल शर्मा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, उनके घमंडी होने की बात को गलत बताया। राजीव ने कहा, 'वह बहुत दबाव में है और लोग इसे नहीं समझते हैं। 2 से 2.5 घंटे लंबी स्क्रिप्ट कौन याद कर सकता है? वह कभी भी लड़खड़ाए नहीं, एक बार भी नहीं। वह हर एंट्री पर खु से एक नया पंच जोड़ने की कोशिश करते हैं। परफॉर्म के अलावा, उन्हें मेहमानों का स्वागत करना, उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराना और शो पर काम करने के लिए चैनल की क्रिएटिव टीम के साथ बैठना होता है।'

कपिल और सुनील के झगड़े पर बोले राजीव

साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा था। यही नहीं ये भारतीय टेलीविजन में सबसे बड़े विवादों में से एक था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि कपिल कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने फ्लाइट के दौरान सुनील के साथ मिस बिहेव किया था। इसी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। इस पर राजीव ने कहा, 'कौन नहीं लड़ता? यदि उनकी लड़ाई इतनी गंभीर थी, तो वो आज एक साथ मिलजुल कर कैसे शूटिंग कर रहे हैं? पैसे की वजह से आप साथ काम कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सेट पर माहौल देखें, तो आप पाएंगे कि वे वास्तव में एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं। शूटिंग के बाद भी वे साथ बैठते हैं...जब सुनील शो पर नहीं थे, तो कपिल को नुकसान नहीं हो रहा था। आप दोस्ती का दिखावा नहीं कर सकते।'

ये भी पढ़ें:बैडएस रवि कुमार-लवयापा के बीच कांटे की टक्कर, जानें-संडे रेस में कौन निकला आगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें