Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMrbeast Ranveer Allahbadia to Samay Raina To These Top 10 Most Popular Social Media Influencers As Per Ormax Media

ये हैं टॉप 10 इन्फ्लुएंसर्स, लिस्ट से गायब हुए रणवीर अल्लाहबादिया तो इस पर हैं समय रैना

  • बीते दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद से ये दोनों कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हैं। ऐसे में अब ऑरमैक्स मीडिया ने मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की एक लिस्ट जारी की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
ये हैं टॉप 10 इन्फ्लुएंसर्स, लिस्ट से गायब हुए रणवीर अल्लाहबादिया तो इस पर हैं समय रैना

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो किसी को भी रातों-रात सुपरस्टार बना सकता है और किसी को भी एक पल में नीचे गिरा सकता है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पॉपुलैरिटी आज किसी सुपरस्टार्स से कम नहीं है। इन इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या मिलियंस में है। इन्फ्लुएंसर की कमाई का अंदाजा लगा पाना भी आपके लिए बेहद मुश्किल होगा। बीते दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद से ये दोनों कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हैं। ऐसे में अब ऑरमैक्स मीडिया ने मोस्ट पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की एक लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट जो कि जनवरी 2025 के आंकड़ों पर आधारित है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किसने जगह बनाई और कौन बाहर हो गया।

1 - इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिस्टर बीस्ट हैं। वह एक अमेरिकन यूट्यूबर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भारत में भी बहुत ज्यादा है।

2- ऑरमैक्स मीडिया की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैरी मिनाटी है। कैरी का असली नाम अजय नागर है। कैरी मिनाटी एक यूट्यूबर और रैपर हैं।

3- तीसरे नंबर पर भुवन बाम हैं। भुवन एक कॉमेडियन होने के साथ ही एक्टर, राइटर, सिंगर, गीतकार हैं।

4- चौथे नंबर पर इस बार अपनी जगह बनाई है, निश्चय मल्हान यानी ट्रिगर इंसान ने।

5- पांचवे नंबर पर आशीष चंचलानी हैं। आशीष भी समय रैना के शो को लेकर विवादों में हैं।

6- छठवें नंबर पर ध्रुव राठी हैं। सोशल मीडिया पर ध्रुव की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। पिछली बार इस नंबर पर रणबीर अल्लाहबादिया थे।

7- सातवें पर टेक्निकल गुरुजी हैं। इनका असली नाम गौरव चौधरीहै।

8- लिस्ट में आठवें नंबर समय रैना हैं, जिनके शो को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है।

9- पर्ल माने नवें नंबर हैं। पर्ल एक जानी मानी यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं। वो मलयालम शोज में काम करती हैं।

10- लिस्ट में दसवें नंबर पर फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली हैं।

ये भी पढ़ें:‘सही लोग…’ कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणवीर की बीच एक्स गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें