Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRanveer Allahbadia Rumoured Girlfriend Nikki Sharma Shares Cryptic Post Amid Indias Got Talent Controversy

कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणवीर अल्लाहबादिया की एक्स गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'सही लोग आपको...'

  • रणवीर ने कॉमेडियन समय रैन के इस शो में पैरेंट्स को लेकर अशलील कमेंट किया था, जिसके बाद से ही उनको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। उनका ये वीडियो अब हर जगह वायरल हो गया चुका और हर कोई उनकी निंदा करता नजर आ रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणवीर अल्लाहबादिया की एक्स गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'सही लोग आपको...'

रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर लगातार विवादों में बने हुए हैं। रणवीर ने कॉमेडियन समय रैन के इस शो में पैरेंट्स को लेकर अशलील कमेंट किया था, जिसके बाद से ही उनको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। उनका ये वीडियो अब हर जगह वायरल हो गया चुका और हर कोई उनकी निंदा करता नजर आ रहा है। ये खबर सामने आई थी कि इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा का ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में अब निक्की शर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

एक दूजे को किया अनफॉलो

रणबीर अल्लाहबादिया और टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा को लेकर बीते कहा जाता था कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं,'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रणबीर और निक्की ने सोशल मीडिया पर एक दूजे अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में अब लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है।

निक्की शर्मा

निक्की ने शेयर किया क्रिप्टक पोस्ट

निक्की शर्मा ने रणबीर अल्लाहबादिया के कंट्रोवर्सी के बीच एक पोस्ट शेयर किया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने लिखा, 'सही लोग आपको देखा, सुना, प्यार, योग्य और मूल्यवान महसूस कराते हैं।' इससे पहले निक्की ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'आपका शरीर सिर्फ भोजन को ही रिजेक्ट नहीं करता, यह एनर्जी को भी अस्वीकार करता है। अगर आपका शरीर कुछ जगहों, लोगों या चीजों को रिजेक्ट करना शुरू कर देता है, तो उस पर भरोसा करें और सुनें।' निक्की का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:डिप्रेशन से बुरी तरह टूट गई थीं दीपिका , मां से कहा-'मुझे जीना ही नहीं है...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें