Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaran Veer Mehra On Bathroom Scene With Sunny Leone In Ragini MMS 2 Says Bahut Maza Aaya Tha

MMS 2 में सनी लियोनी के साथ बाथरूम सीन पर करण बोले- बड़ी एनर्जी चाहिए थी, बहुत मजा आया था

करण वीर मेहरा इन दिनों छाए हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद अब करण, एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सनी लियोनी के साथ फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
MMS 2 में सनी लियोनी के साथ बाथरूम सीन पर करण बोले- बड़ी एनर्जी चाहिए थी, बहुत मजा आया था

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने साथ में काफी बातें की। एल्विश ने करण से उनकी फिल्म एमएमएस 2 को लेकर भी बात की और सनी लियोनी के साथ उनके हॉट बाथरूम सीन को लेकर भी पूछा जिस पर एक्टर ने उस सीन को लेकर काफी डिटेल्स बताईं।

क्या बोले करण

दरअसल, एल्विश ने करण से उस सीन को लेकर पूछा जिसमें सनी और उनका बाथरूम सीन था तो इस पर करण ने कहा, शावर सीन था। मैंने जब वो दिखाया अपने दोस्तों को तो वो डिप्रेशन में आ गए। 4 तो अभी तक नहीं निकले हैं।

उस दिन खूब खाया खाना

एल्विश ने फिर मस्ती करते हुए कहा कि उन्होंने कम से कम 10 बार वो सीन देखा है। इसके बाद उन्होंने करण से पूछा कि क्या आपने उस सीन के लिए फास्ट रखे थे? तो करण ने कहा, भाई उस दिन तो खाया था। बढ़ी एनर्जी चाहिए थी। बड़ा मजा आया और बाकी दोस्तों को दिखाया और वो लोग बोले तुझे इस चीज के पैसे भी मिले हैं?

कई रीटेक्स हुए थे

करण ने फिर बताया कि कई रीटेक्स हुए थे। सुबह 11 बजे से शूट शुरू हुआ था और फिर रात के 9 बजे तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें:करण वीर मेहरा को बचपन में थी ये बीमारी, मां ने की फिर मदद

करण के बारे में बता दें वह बिग बॉस 18 के शुरुआत से काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर जीत हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें