Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Was Diagnosed With Uncommon Disease In His Childhood

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा को बचपन में थी ये बीमारी, मां ने फिर ऐसे की मदद

करण वीर मेहरा ने हाल ही में बताया कि कैसे बचपन में उन्हें एक बीमारी थी और इस दौरान उनकी मां ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा को बचपन में थी ये बीमारी, मां ने फिर ऐसे की मदद

करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को हराकर इस सीजन के विनर का खिताब अपने नाम किया है। शो जीतने के बाद अब करण वीर कई इंटरव्यूज दे रहे हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें एक बीमारी थी और काफी लंबे समय तक उन्हें दिक्कत रही है।

क्या थी दिक्कत

टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि उन्हें बचपन में डिस्लेक्सिया था जिसका ट्रीटमेंट काफी देर बाद तक नहीं हुआ था।

मां को हुआ एहसास

करण ने कहा, 'मेरी बहन तो पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। लेकिन वह बड़ी मुश्किल से पास होते थे। लेकिन गर्मी के ब्रेक में 10वीं के एग्जाम्स से पहले उनकी मां ने उन्हें पढ़ाया। मेरी मां तब हैरान हो गईं जब मैंने सभी सवालों के सही जवाब दिए।'

घरवाले हुए हैरान

करण ने आगे कहा, 'मेरी मां ने फिर ट्यूशन क्लास रखी मेरे लिए मैंथ्स और अकाउंट्स की और सब तब हैरान हो गए जब मैं 10वीं के एग्जाम में 72 प्रतिशत लेकर आया। मेरी मां को एहसास हुआ कि मुझे रीडिंग में दिक्कत होती है, लेकिन समझने में नहीं।'

ये भी पढ़ें:बिग बॉस विनर करण से तलाक के बाद निधि सेठ ने की दूसरी शादी, मंदिर में लिए फेरे

इसी दौरान करण ने बताया कि जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर देखी तब उन्हें अपनी दिक्कत अच्छे से समझ आई। उस फिल्म को देखकर वह और उनकी मां काफी इमोशनल हो गए थे। इसके बाद उन्हें डायलेक्सिया को समझने में काफी मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें