Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Ex Wife Nidhi Seth Married Second Time Share Wedding Photos

बिग बॉस विनर करण वीर मेहरा से तलाक के बाद निधि सेठ ने की दूसरी शादी, मंदिर में इस शख्स संग लिए फेरे

  • एक्ट्रेस निधि सेठ ने करण वीर मेहरा से तलाक के बाद अब आगे बढ़ चुकी हैं। निधि ने 23 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। निधि की शादी फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रही।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस विनर करण वीर मेहरा से तलाक के बाद निधि सेठ ने की दूसरी शादी, मंदिर में इस शख्स संग लिए फेरे

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने एक तरफ जहां रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, अब उनसे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। करण की एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी शादी कर ली है। निधि ने अचानक ही शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर दिया। निधि ने तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन लिखा है।

निधि ने मंदिर में लिए सात फेरे

एक्ट्रेस निधि सेठ ने करण वीर मेहरा से तलाक के बाद अब आगे बढ़ चुकी हैं। निधि ने 23 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। निधि की ये शादी फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रही। निधि ने बैंगलोर के एक मंदिर में शादी की। इस दौरान निधि ने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वैलरी कैरी की है जो उन पर काफी सूट कर रही है। इसके साथ निधि का मिनिमल मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं, उनके न्यूली हसबैंड ने ब्लू कलर के फ्लोरल कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

कैप्शन में लिखी दिल की बात

निधि सेठ ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही खास कैप्शन लिखा है। निधि ने लिखा, 'आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं, बल्कि ये एक साझा करने वाली खूबसूरत यात्रा है। हमारी शादी में हमेशा 'हम' की जगह 'मैं' होता है। आपकी अटूट निष्ठा और परवाह ने मुझे प्यार से भरा है और स्वतंत्र महसूस कराया। मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है। पिछले दो सालों से आपने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हैं। मैं आपके सपोर्ट, दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं। मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे "हां" कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद। आई लव यू SK' निधि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:मीडिया को कैसे पता कि टॉप 2 में हो? एल्विश के सवाल पर करण बोले शायद वो एडवांस…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें