Jhanak Spoiler: अर्शी की बोस परिवार में वापसी, अनिरुद्ध को देखकर हुआ बुरा हाल
स्टार प्लस के सीरियल झनक में फैंस को अब चार साल के लीप का इंतजार है। अनिरुद्ध और झनक का जीवन बिल्कुल अलग हो गया है। वहीं, बोस परिवार में फिर अर्शी की वापसी हो गई है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक के जाने से बेहद परेशान है। उसे बिल्कुल खबर नहीं है कि झनक कहां चली गई है। वहीं, झनक अब अपना नया जीवन जीने को तैयार है। झनक को परासर नाम का एक शख्स मिला है जो झनक की इस नए जीवन में मदद कर रहा है। वहीं, बोस परिवार में अर्शी की वापसी हो गई है। अर्शी की वापसी के साथ ही घर में तनाव की स्थिति हो गई है।
अर्शी की बोस हाउस में वापसी
अर्शी जैसे ही घर आती है अनिरुद्ध के बड़े पापा और बड़ी मां उससे सवाल करते हैं। वो कहते हैं कि अब वो यहां क्या लेने आई है। अर्शी उन दोनों से बुरी तरह बात करती है। अर्शी के साथ उसकी मां भी अनिरुद्ध के घर आई हैं। अर्शी के आते ही उसके घर में सब इकट्ठा हो जाते हैं। छोटॉन और मृणालिनी भी अर्शी से सवाल-जवाब करते हैं।
अर्शी को अनिरुद्ध ने क्या बताया?
अनिरुद्ध को देखते ही अर्शी उससे कहेगी कि वो उससे बहुत प्यार करती है इसलिए वापस आई है। सृष्टि भी अपनी बेटी का साथ देगी। अनिरुद्ध उससे पूछेगा कि सिद्धार्थ का क्या हुआ? इसपर अर्शी कहेगी कि वो बस अनिरुद्ध को जलाने के लिए सिद्धार्थ के साथ गई थी, लेकिन वो अनिरुद्ध को ही प्यार करती है। अर्शी की बातों में आने की जगह अनिरुद्ध कहेगा कि उसने सिद्धार्थ को छोड़ा है या सिद्धार्थ ने उसे छोड़ दिया। अर्शी अनिरुद्ध को देखकर बुरी तरह रोने लगती है। लेकिन अनिरुद्ध ने साफ कर दिया है कि वो अर्शी के साथ नहीं रहेगा।
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और परासर को पूरे गांव के सामने पेश किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि उनका रिश्ता क्या है। परासर सबके सामने कहेगा कि झनक उसकी पत्नी है और वो उसकी ही बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।