Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar Sister In Law Saba Announce Pregnancy Soon To Become Mom

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने सुनाई गुड न्यूज, जल्द बनने वाली हैं मां

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा पॉपुलर यूट्यूबर हैं। अब सबा ने एक गुड न्यूज सुनाई है जिसे सुनकर पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने सुनाई गुड न्यूज, जल्द बनने वाली हैं मां

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के परिवार में नई खुशखबरी आई है। दरअसल, शोएब की बहन और दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वह मां बनने वाली हैं। सबा ने अपने यूट्यूब पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। सबा ने बताया कि वह इस न्यूज को बताने के लिए काफी एक्साइटेड और काफी डर भी रही थीं।

सबा का मैसेज

सबा ने बताया कि 2 साल से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था और अब उनकी विश पूरी होने वाली है। उन्होंने बाकी महिलाओं को भी पॉजिटिव रहने को कहा है, अगर वे कंसीव नहीं कर पा रही हैं तो। अपनी जर्नी को लेकर सबा ने कहा, 'मिसकैरेज हुआ था और उसके बाद काफी मुश्किल समय था। सबा के पति खालिद ने कहा कि उस समय उन्होंने काफी ट्रीटमेंट करवाया।'

परिवार का रहा सपोर्ट

सबा ने फैंस से अब भी दुआ करने के लिए कहा है उनके लिए। सबा और खालिद ने दोनों के परिवार वालों की तारीफ भी की कि ऐसे मुश्किल समय में दोनों परिवार ने उन्हें सपोर्ट दिया। सबा ने कहा कि वह फाइनल स्कैन का इंतजार कर रहे थे और इसके बाद ही उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। वह अभी ट्रैवल भी नहीं कर रही हैं क्योंकि डॉक्टर्स ने मना किया है।

व्लॉग में सबा का पूरा परिवार उन्हें बधाई देता है और सभी काफी खुश होते हैं। बता दें कि सबा और खालिद ने 2022 में शादी की थी। 2024 में दोनों ने फिर मिसकैरिज के बारे में बताया। खैर सभी सबा और खालिद को बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी के वक्त सास को था इस बात का डर अब बताया

बता दें कि सबा यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर 3.62 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा सबा ने अपना रेस्टोरेंट भी खोला है। वहीं दीपिका की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो के जरिए टीवी पर कमबैक किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें