Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdipika kakar mother in law was worried during her delivery tells reason

दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी के वक्त सास को था इस बात का डर अब बताया

  • दीपिका कक्कड़ बीते साल मां बनी है। उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि घरवाले परेशान हो गए थे। अब उनकी सास ने वो वक्त याद किया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी के वक्त सास को था इस बात का डर अब बताया

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी एक्टर्स के साथ व्लॉगर्स भी हैं। उनको चाहने वाले उनके पूरे परिवार से परिचित हैं। बीते साल दोनों पेरेंट्स बने हैं और यह जर्नी उनके पूरे परिवार के लिए आसान नहीं थी। उनका बेटा रुहान प्रीमच्योर है। जब वह पैदा हुआ तो शोएब की मां काफी डरी हुई थीं। अब उन्होंने गुजरा वक्त याद करके बताया कि क्या दिक्कतें थीं।

इस वजह से डरा था परिवार

रुहान को जन्म देने से पहले दीपिका कक्कड़ का एक मिसकैरिज हो चुका था। इस वजह से वह परेशान थीं। घरवाले उनका काफी ध्यान रख रहे थे लेकिन 8वें महीने में दीपिका को लेबर पेन होने लगा और उन्हें बच्चे को डेट से पहले ही जन्म देना पड़ा। उनके बेटे रुहान को कुछ हफ्ते NICU में रखा गया क्योंकि वह प्रीमच्योर था। शोएब की मां ने वो वक्त याद करते हुए बताया. कि डॉक्टर ने दीपिका को जुलाई की डिलीवरी डेट दी थी इस वजह से वे लोग बहुत डरे हुए थे। डॉक्टर ने जब जून में कह दिया कि बच्चा पैदा होना है तो कोई तैयारी नहीं थी।

गुड न्यूज के बाद ली चैन की सांस

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब की मां ने बताया कि वह अस्पताल नहीं गईं बल्कि घर में थीं। अस्पताल में क्या हो रहा होगा यह सोचकर काफी चिंता हो रही थी। उन्होंने बताया कि जब रुहान के पैदा होने की खबर मिली तब उन लोगों ने चैन की सांस ली।

ऐसे मदर्स डे बनाया खास

दीपिका कक्कड़ ने मदर्स डे पर अपनी मां और सास को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया था। उन्हें वह पैम्परिंग सेशन के लिए पार्लर ले गईं और पूरे दिन कुछ न कुछ स्पेशल किया। दीपिका ने अपनी मां और सास को अपनी जिंदगी ताकत कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें