Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीaly goni supports samay raina says comedian did headwork to make show successful

कुछ दिन पहले लोग समय की तारीफ कर रहे थे…अली ने सपोर्ट में किया ट्वीट तो चिढ़े लोग, बोले- शरम आती है?

  • रणवीर इलाहाबादिया वाले एपिसोड पर बवाल के बाद समय रैना अपने कॉमेडी शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर चुके हैं। अब अली गोनी ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया है जिस पर लोग अली की भी आलोचना कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
कुछ दिन पहले लोग समय की तारीफ कर रहे थे…अली ने सपोर्ट में किया ट्वीट तो चिढ़े लोग, बोले- शरम आती है?

समय रैना के शो पर हुए बवाल के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री के लोग भी दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग रणवीर और समय को गलत बता रहे हैं वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी हैं। अब टीवी एक्टर अली गोनी का ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पहले कुछ लोग समय की तारीफ कर रहे थे, अब पीछे पड़ गए हैं। इस पर कई लोग अली को भी गलत बता रहे हैं।

समय ने की बहुत मेहनत

अली गोनी ने ट्वीट किया है, उन लोगों ने समय को लैटेंट के सारे एपिसोड्स डिलीट करने पर मजबूर कर दिया। यह ठीक नहीं है। वो एक एपिसोड ही डिलीट किया जाना चाहिए था बस बहुत था। इस शो को सफल बनाने के लिए उसने बहुत मेहनत की थी। कुछ दिन पहले लोग उसकी तारीफ कर रहे थे अब सब उसके खिलाफ हो गए LOL क्या यार।

लोगों ने अली को किया ट्रोल

इस पर लोग अली को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, मेहनत की थी? एक और ने लिखा है, क्या कोई मां-बाप के बारे में कुछ भी बोल सकता है? आप गलत चीजों के तरफ कैसे हो सकते हैं? एक कमेंट है, वाहियात और घटिया हरकतों का नतीजा है ये। एक ने लिखा है, अली शरम आती है? ये सब डिफेंड करोगे? हर एक वीडियो में उसने घटिया भाषा यूज की है और तुम उसे बचा रहे हो। कुछ लोग समय की तरफदारी भी कर रहे हैं कि माफी मांगने के बाद चीजें सामान्य हो जानी चाहिए थी, बात ज्यादा बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:'ये सब जो हो रहा है…,' समय ने शो को लेकर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें