Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Comedian Samay Raina First Reaction India s Got Latent Controversy Ranveer Allahbadia obscene comments

समय रैना ने शो को लेकर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब जो हो रहा है…

  • कॉमेडियन समय रैना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच समय रैना ने पहली बार पूरे विवाद को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
समय रैना ने शो को लेकर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब जो हो रहा है…

कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। समय के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ भद्दे कमेंट्स किए थे जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है। आलोचनाओं के बाद रणवीर ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी, लेकिन समय रैना ने अबतक इस मामले में कुछ भी नहीं बोला था। अब समय रैना ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं।

शो को लेकर हुए विवाद पर क्या बोले समय रैना?

समय रैना ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी पोस्ट की है उसमें उन्होंने लिखा- "ये जो सबकुछ हो रहा है मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा लक्ष्य लोगों को हंसाना था और अच्छा समय देना था। मैं एजेंसियों का सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो सके। धन्यवाद।"

समय रैना की स्टोरी

रणवीर के कमेंट पर हुआ बवाल

इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-बाप को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा था। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ रणवीर और समय रैना की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। दोनों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस की जांच जारी

बता दें, इस एपिसोड में रणवीर इलाबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखिजा और जसप्रीत सिंह भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किए हैं। खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक रणवीर इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें