Bollywood Controversy Govinda Slapped Neeraj Vora During The Shooting Of Run Bhola Run Govinda Controversy: जब शूटिंग के समय गोविंदा ने निर्देशक के गालों पर जड़ दिया था जोरदार तमाचा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Controversy Govinda Slapped Neeraj Vora During The Shooting Of Run Bhola Run

Govinda Controversy: जब शूटिंग के समय गोविंदा ने निर्देशक के गालों पर जड़ दिया था जोरदार तमाचा

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की लव स्टोरी तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन, क्या आपने उनके गुस्से के बारे में सुना है? नहीं! चलिए आज हम आपको उनके गुस्से से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 06:14 AM
share Share
Follow Us on
 Govinda Controversy: जब शूटिंग के समय गोविंदा ने निर्देशक के गालों पर जड़ दिया था जोरदार तमाचा

90 के दशक के अंत तक गोविंदा के सितारे बुलंद थे। वह एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे थे। लोग न सिर्फ उनके अभिनय को पसंद कर रहे थे बल्कि उनके डांस के भी मुरीद हो रहे थे। हालांकि, जैसे-जैसे 90 का दशक खत्म हाेता चला गया वैसे-वैसे गोविंदा की मांग भी कम होते चली गई। गोविंदा ने सलमान खान की फिल्म 'पार्टनर' के जरिए वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन, उनकी कोशिश नाकामयाब रही। वह फिल्मों की वजह से कम विवादों की वजह से ज्यादा सुर्खियां बटोरने लगे।

निर्देशक के गालों पर जड़ा जोरदार तमाचा
साल 2012 की बात है। गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रन भोला रन’ में व्यस्त थे। वह अपने को-स्टार आर्यन वैद के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा शूट करने के लिए बिल्कुल तैयार थे। लेकिन, जब एक्शन के बाद आर्यन वैद ने गोविंदा के गालों पर जोरदार थप्पड़ जड़ा तब गोविंदा अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने न आव देखा न ताव और निर्देशक नीरज वोरा के गालों पर जोरदार तमाचा मार दिया। उनकी यह हरकत चर्चा का विषय बन गई।

निर्देशक ने जारी किया था स्टेटमेंट
जब गोविंदा से इस घटना के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इसे अफवाह बता दिया। वहीं, नीरज वोरा ने मामले को तूल न देते हुए इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाने के लिए मीडिया में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "मैं खुद एक अभिनेता हूं। सीन को शूट करने से पहले मैं खुद उस सीन को करके देखता हूं। मुझे लगता है कि जब मैं उस सीन को करके देख रहा था तब सेट पर मौजूद लोगों को लगा कि गोविंदा ने सच में थप्पड़ मारा है। लेकिन, असल में ऐसा नहीं हुआ था।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।