Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker Hurts Hindu Sentiments Claim X users after Her Chhaava Mahakumbh Tweet Pain Sambhaji Mahraj and Aurangzeb

‘छावा’ पर स्वरा को मिला जवाब- इतिहास से मत खेलो, संभाजी को दी गई यातना का अंश भी नहीं है फिल्म में

  • बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने विकी कौशल की फिल्म छावा को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा जो विकी कौशल की फिल्म देखकर इमोशनल हो रहे हैं। स्वरा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति दर्ज की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
‘छावा’ पर स्वरा को मिला जवाब- इतिहास से मत खेलो, संभाजी को दी गई यातना का अंश भी नहीं है फिल्म में

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन लोगों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती है। अपने इस अंदाज की वजह से कई बार वो ट्रोल होती हैं, लोगों के निशाने पर आती हैं। अब स्वरा भास्कर ने विकी कौशल की छावा को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो फिल्म को देखकर बहुत ज्यादा भावुक हो रहे हैं। स्वरा का ये ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है और लोगों ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने स्वरा के इस ट्वीट का जवाब दिया है।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन लोगों का विकी कौशल की फिल्म देखकर रोष निकल रहा है, लेकिन भगदड़ से मौतों के बाद इन लोगों का गुस्सा नहीं निकला। स्वरा ने कहा कि ऐसे लोगों की आत्मा तो मर ही चुकी है, वे दिमागी रूप से भी मर चुके हैं। स्वरा के इस ट्वीट को कई लोगों ने भारतीयों की भावनाओं का अपमान बताया है। स्वाति ने उन्हें इस ट्वीट के बारे में दोबारा सोचने के लिए कहा है।

स्वरा के ट्वीट पर जर्नलिस्ट का जवाब

स्वरा के इस ट्वीट पर जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, "इस ट्वीट के बारे में दोबारा सोच लो स्वरा, मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास की स्टूडेंट हूं और संभाजी महाराज की हत्या से पहले औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातनाओं के बारे में कुछ भी काल्पनिक नहीं है। अपने इतिहास के साथ खेल मत खेलिए। एक आक्रोश दूसरे को रोकता नहीं है।"

स्वरा के खिलाफ होना चाहिए केस

सुप्रीम कोर्ट के एक एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आपका ये ट्वीट जानबूझकर लाखों भारतीयों की भावनाओं का अपमान करने और धार्मिक समूहों के बीच कलह पैदा करने की मंशा से किया गया है। मैडम, आपके ऊपर इस अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

एक्स यूजर्स को पसंद नहीं आया स्वारा का ट्वीट

वहीं, एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा- “इसके विपरीत, फिल्म में छत्रपति संभाजी राजे को दी गई यातना का अंश भी नहीं दिखाया गया…" एक यूजर ने लिखा- "आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहे हैं। समय से इलाज करायें वरना देर हो जाएगी।"

 

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर… छावा देख रोष में आ रहे लोगों पर क्यों खफा हुईं स्वरा?

स्वरा ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक समाज जो कि व्यवस्था के अभाव में हुई भगदड़ में इतनी बुरी तरह मारे गए लोगों और लाशों को बुलडोजर से ठिकाने लगाने के बजाय, इतने सजावटी, आंशिक रूप से तोड़े-मरोड़े गए 500 साल पुराने हिंदुओं के टॉर्चर से क्रोध में आ रहा है, ऐसे समाज की आत्मा और दिमाग मर चुका है।' स्वरा ने इस ट्वीट में फिल्म का नाम नहीं लिखा है लेकिन हैशटैग दिया है, #IYKYK (अगर आपको पता है, आपको पता है)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें