Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडswara bhasker took indirect dig at chhaava Movie people reaction and silence on kumbh stampede

500 साल पुराने हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर… छावा देख रोष में आ रहे लोगों पर क्यों खफा हुईं स्वरा भास्कर?

  • स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके ऐसे समाज को ब्रेन डेड बताया है जो कि एक फिक्शन मूवी को देखकर आक्रोशित हो रही है और कुंभ में हुई भगदड़, मौतों पर कुछ नहीं बोल रही। उन्होंने इनडायरेक्टली लिखा है लेकिन लोग स्वरा का इशारा समझ गए हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
500 साल पुराने हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर… छावा देख रोष में आ रहे लोगों पर क्यों खफा हुईं स्वरा भास्कर?

विकी कौशल की फिल्म छावा से जुड़े कई इमोशनल वीडियोज वायरल हैं। इनमें कुछ लोग रोते दिख रहे हैं तो कुछ थिएटर के पर्दे फाड़ते। अब स्वरा भास्कर ने सिलेक्टिव गुस्सा करने वाले लोगों को लताड़ लगाई है। उन्होंने लिखा है कि भगदड़ से मौतों के बाद इन लोगों का गुस्सा नहीं निकला और अब एक फिल्म को देखकर रोष दिखा रहे हैं, ऐसे समाज ब्रेन और सोल डेड है।

स्वरा ने बिना नाम लिए किया इशारा

स्वरा ने ट्वीट किया है, 'एक समाज जो कि व्यवस्था के अभाव में हुई भगदड़ में इतनी बुरी तरह मारे गए लोगों और लाशों को बुलडोजर से ठिकाने लगाने के बजाय, इतने सजावटी, आंशिक रूप से तोड़े-मरोड़े गए 500 साल पुराने हिंदुओं के टॉर्चर से क्रोध में आ रहा है, ऐसा समाज दिमाग और आत्मा से मारा हुआ है।' स्वरा ने फिल्म का नाम नहीं लिखा है लेकिन हैशटैग दिया है, #IYKYK यानी इसका छिपा मतलब क्या है वो कुछ लोग ही जान पाएंगे।



छावा की तरफ स्वरा का इशारा?

स्वरा के इस पोस्ट पर कई तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। कुछ लोग स्वरा को हिंदू विरोधी बताकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनसे सहमत हैं कि लोग रिऐलिटी से ज्यादा ड्रामा देखकर प्रभावित होते हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि स्वरा का इशारा छावा मूवी पर लोगों के रिएक्शन की तरफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें