Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडswara bhaskar on kangana ranaut Politics Sushant Singh Rajput Death And Work With Her In Latest Interview

स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत की राजनीति को बताया निजी, कहा- सुशांत सिंह वाले मामले में वो…

  • कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ने एक साथ फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम किया है। इस फिल्म में कंगना के साथ स्वरा की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया। इसी बीच स्वरा ने कंगना को लेकर फिर से रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
स्वरा  भास्कर ने कंगना रनौत की राजनीति को बताया निजी, कहा- सुशांत सिंह वाले मामले में वो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। स्वरा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्म दी हैं। एक्टिंग के साथ स्वरा राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। स्वरा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। स्वरा और कंगना रनौत के बीच का झगड़ा जग जाहिर है। दोनों को अक्सर ट्विटर पर एक-दूसरे पर जुबानी वार करते दिखा गया। ऐसे में अब स्वरा ने कंगना को लेकर फिर से रिएक्ट किया है। यही नहीं उन्होंने फिर से एक साथ काम करने को लेकर भी अपनी बात रखी है।

कंगना निजी मुद्दों को लेकर हमेशा आगे रहीं

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ने एक साथ फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम किया है। इस फिल्म में कंगना के साथ स्वरा की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया। इसी बीच स्वरा ने 'बीबीसी हिन्दी' को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना को लेकर काफी कुछ कहा। इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कंगना का उदाहरण देते हुए कहा गया कि वो भी तो एक्टिंग और पॉलिटिक्स एक साथ लेकर चल रही हैं। स्वरा ने कहा, 'जब कंगना के साथ मेरी तुलना होती है तो मैं एक बात कहूंगी कि दोनों लोग वोकल हो सकते हैं दोनों लोग राजनीति को लेकर काफी मुखर हो सकते हैं। लेकिन कंगना की जो राजनीति थी वो बहुत ही पर्सनल और निजी मुद्दों को लेकर रही है।'

सुशांत सिंह के मामले पर बोलीं स्वरा

इसी इंटरव्यू में स्वरा कंगना को लेकर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, 'उन्होंने हमेशा अपने आप को निजी रूप से केंद्रित रखा है। चाहे वो बॉलीवुड में लोगों के साथ उनके बवाल रहे हों। सुशांत सिंह राजपूत वाले मामले में उनका जो रोल रहा हो। इसके बाद भी वो अब जो बात करती हैं फिर चाहे वो किसान आंदोलन को लेकर हो। उनकी पूरी राजनीति ये है कि निजी रूप से अपने आप को केंद्रित करना। मेरे लिए राजनीति एक सामाजिक और सामूहिक बदलाव का प्लेटफॉर्म है। मैंने आज तक शायद ही कभी खुद को केंद्रित कर राजनीति की हो।' कंगना के साथ काम करने के सवाल पर स्वरा ने कहा कि मैं इसके लिए अभी कोई जवाब नहीं दे सकती। शायद ऐसा कोई रोल हो मेरे लिए।

ये भी पढ़ें:स्वरा ने नोमानी संग वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मंदिर में सिर ढकते हैं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें