Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhaskar opens up about her Viral photo with maulana sajjad nomani In Her Latest Interview

स्वरा भास्कर ने सज्जाद नोमानी संग वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मंदिर में सिर ढकते हैं तो मौलाना के आगे...'

  • स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कई बार इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। इसी बीच अब स्वरा एक बार फिर से अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
स्वरा भास्कर ने सज्जाद नोमानी संग वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मंदिर में सिर ढकते हैं तो मौलाना के आगे...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। वो हर बात को बड़ी ही बेबाकी से कहती हैं, लेकिन कई बार इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। इसी बीच अब स्वरा एक बार फिर से अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई हैं। इस इंटरव्यू में स्वरा ने मौलाना सज्जाद नोमानी संग अपनी वायरल तस्वीर पर जवाब दिया है।

मौलान संग वायरल तस्वीर पर बोलीं स्वरा

स्वरा भास्कर ने 'बीबीसी हिन्दी' को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। इंटरव्यू में स्वरा से महाराष्ट्र चुनाव में पति फहाद अहमद को सपोर्ट के दौरान मौलाना सज्जाद नोमानी संग उनकी वायरल हुई तस्वीर पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि आपके पहनावे को कंजर्वेटिव कहते सवाल उठाया गया था। इस पर स्वरा ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया, 'चुनाव में बहुत ज्यादा उथल-पुथल रहता है। वो मीटिंग दरअसल काफी दिन पहले हो चुकी थी। फहाद ने हमारे सोशल मीडिया मैनेजर को कहा कि वो फोटो पोस्ट कर देना। लेकिन उन्होंने न मुझे दिखाया न फवाद को दिखाया। किसी को ये एहसास ही नहीं था कि इतना बड़ा बवाल हो जाएगा।'

मैं पहली बार उनसे मिल रही थी

स्वरा ने आगे कहा, 'बताना चाहती हूं कि सज्जाद नोमानी साहब तो एक शख्स थे जिनसे हम मिले जो एक पोलराइजिंग थे। उस वक्त हम ऐसे बहुत सारे लोगों से मिले जो पोलराइजिंग हो सकते हैं दोनों पक्ष के। मैं बता दूं कि मैं उनसे पहली बार मिली थी।तो मेरे पास उस तरीके का कॉन्टेक्स्ट नहीं था। ये मैंने बाद में पढ़ा जब बवाल होने लगा ।'

मंदिर में जाते हैं तो अपना सिर ढकते हैं

स्वरा भास्कर इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,'ऑफकोर्स मैं इससे अग्री नहीं करती, मैं अपनी सारी बात खुलकर रखती हूं। मैं एक फेमिनिस्ट हूं, लेकिन किसने कहा कि फेमिनिस्ट दूसरों की आस्थाओं का आदर नहीं करते या अदब नहीं दिखाते हैं अपने से बड़े लोगों को। हम लोग जब मंदिर में जाते हैं तो अपना सिर ढकते हैं, गुरुद्वारे में जाते हैं तो अपना सिर ढकते हैं तो अब आप मौलाना से मिलने जा रहे थे , मस्जिद के सामने से जा रहे थे तो सिर ढक लिया...मुझे लगता है इससे ज्यादा इंडियन चीज कुछ हो नहीं सकती।'

ये भी पढ़ें:सैफ के बाद अब पीएम मोदी-शाहरुख का नाम लेने पर उर्वशी रौतेला फिर हुईं ट्रोल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें