Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunita Ahuja Clarifies Statement On Not Living With Husband Govinda Says Nobody Can Separate Us

गोविंदा से अलग रहने पर सुनीता आहूजा ने कहा- कई लोग हमारा घर तोड़ना चाहते हैं

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में बताया था कि वह गोविंदा से अलग रहती हैं। अब उन्होंने बताया कि कई लोग उनका घर तोड़ना चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदा से अलग रहने पर सुनीता आहूजा ने कहा- कई लोग हमारा घर तोड़ना चाहते हैं

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों पहले सुनीता ने कहा था कि वह और गोविंदा अलग रहते हैं। वह अपनी बेटी और बेटे के साथ अलग रहती हैं और गोविंदा अलग। सुनीता के इस स्टेटमेंट को सुनकर सब परेशान हो गए थे। सभी को लगा कि उनके बीच दिक्कतें हैं। हालांकि अब सुनीता ने उस स्टेटमेंट को लेकर सफाई दी है।

हमारा घर तोड़ना चाहते हैं लोग

शिरड़ी टुडे को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, 'कोई हमें अलग नहीं कर सकता। मैं उनके साथ काफी मस्ती करती हूं। कई लोग हैं जो हमारा घर तोड़ना चाहते हैं। मैं किसी को हमारा घर नहीं तोड़ने देने वाली। मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।'

अपने आदमियों का ध्यान रखो

सुनीता ने आगे कहा, 'अपने आदमियों का ध्यान रखा करो। आदमी क्रिकेट की तरह हैं कभी अच्छे, कभी बुरे। मैंने हमेशा महिलाों को कहा है कि अपने आदमी का हाथ ऐसे थाम कर रखें जैसा हम रखते हैं। अगर आप उन्हें पकड़ नहीं सकते तो उन्हें मारो।'

सुनीता जो अक्सर साई बाबा मंदिर जाती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां इस बार स्पेशयली इसलिए आई हूं क्योंकि मेरा बेटा लॉन्च हो रहा है। मैं यर्शवर्धन के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वह अपने पिता से ज्यादा कमाए। यश, बाबिल खान के साथ फिल्म कर रहा है। मैं खूब प्रार्थना कर रही हूं ताकि यश का बड़ा नाम बने।'

दरअसल, पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, 'हमारे 2 घर हैं। एक हमारा बंगला है और उसके अपोजिट अपार्टमेंट है। मेरा मंदिर है और मेरे बच्चे फ्लैट में हैं। हम फ्लैट में रहते हैं। गोविंदा को बात करना पसंद है। वह 10 लोगों के साथ बैठकर बात करते हैं। वहीं मेरा बेटा और बेटी हम साथ रहते हैं। लेकिन हम कम बात करते हैं क्योंकि ज्यादा बात करने से एनर्जी कम होती है।'

ये भी पढ़ें:गोविंदा को गोली लगने के बाद भी सुनीता ने उड़ाया था मजाक, बोलीं- उसे हार्ट अटैक..

सुनीता ने यह भी कहा था, 'मैंने उनसे कहा कि अगली लाइफ में मैं नहीं चाहती कि वह मेरे पति बने। वह छुट्टियों पर नहीं जाते हैं। मैं चाहती हूं कि मैं भी अपने पति के साथ घूमने जाऊं, पानी-पुरी खाऊं। वह हमेशा काम में बिजी रहते थे। मुझे याद नहीं ऐसा कोई पल हो जब हम साथ में फिल्म देखने गए हों। अब पता नहीं कि वह कितना बदले हैं या नहीं। आपको नहीं पता होता आपके पीठ-पीछे क्या होता है। आदमी पर भरोसा नहीं कर सकते। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें