Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunita Ahuja tells govinda was panicked after he shot himself as if he will get heart attack

गोविंदा को गोली लगने के बाद भी मजाक के मूड में थीं सुनीता, बोलीं- उसे हार्ट अटैक हुआ जा रहा था, मैंने कहा…

  • गोविंदा को गोली लगी तो उनकी पत्नी पास में नहीं थी। गोविंदा से जब फोन पर बात हुई तो वह उनकी मौज लेने से बाज नहीं आईं। उन्होंने गोविंदा का मजाक उड़ाते हुए उस दिन की घटना बताई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा को गोली लगने के बाद भी मजाक के मूड में थीं सुनीता, बोलीं- उसे हार्ट अटैक हुआ जा रहा था, मैंने कहा…

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मस्तमौला हैं। वह अपने पति की खूब टांग खींचती हैं। बीते दिनों गोविंदा को गोली लग गई थी। सुनीता ने इस घटना पर भी अपने हसबैंड के मजे लिए। सुनीता ने बताया कि जब गोविंदा को गोली लगी थी तो बाहर थीं। उन्हें जब गोली लगने की खबर मिली तो वह जरा भी नहीं डरी थीं हालांकि गोविंदा को डर के मारे हार्ट अटैक हुआ जा रहा था।

ड्राइवर ने दी थी खबर

गोविंदा को कुछ वक्त पहले गोली लग गई थी। अब उनकी पत्नी ने इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि ड्राइवर का फोन आया तो वह नहीं डरीं। सुनीता बताती हैं, 'मेरे ड्राइवर ने फोन करके कहा, साहब को गोली लग गई है। मैंने पूछा, लगी या किसी ने मार दी? तो वह बोला कि रिवॉल्वर रख रहे थे गिर गया। फिर गोविंदा ने मुझसे बात की, बोला, 'गोली लग गया है।'

ये भी पढ़ें:गोविंदा के बेरोजगार होने की वजह से इनसिक्योर हैं सुनीता, कहा- भरोसा मत करो

किसी सिचुएशन में नहीं डरतीं सुनीता

सुनीता आगे बताती हैं, मैंने कहा, तुमने कहीं खुद तो नहीं मार दिया। वह बोला, अभी भी मजाक सूझ रहा है। तब मैंने उससे कहा कि डरे नहीं शांत हो जाए। मुझे डर लग रहा था कि कहीं इसे हार्ट अटैक न हो जाए। मैंने टीना को फोन किया जो कि घर में थी, उससे कहा कि डरे नहीं गोविंदा को हॉस्पिटल ले जाए। मैं किसी भी सिचुएशन में कभी डरती नहीं हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें