Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSecurity Guards In Saif Ali Khan Building Were Sleeping When Attacker Entered says mumbai police

सैफ अली खान की सुरक्षा में कहां हुई चूक? मुंबई पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट करने के बाद किया खुलासा

  • मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के बाद बताया कि उनकी सुरक्षा में कहां-कहां चूक हुई है। मुंबई पुलिस के बयान के बाद सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान की सुरक्षा में कहां हुई चूक? मुंबई पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट करने के बाद किया खुलासा

सैफ अली खान अब ठीक हैं। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। मुंबई पुलिस ने सैफ के घर वापस आने से पहले आरोपी के साथ मिलकर उनके घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। इस दौरान, मुंबई पुलिस को पता चला कि सैफ के घर की सुरक्षा व्यवस्था में कहां और क्या कमियां हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हमलावर आया तब गार्ड सो रहे थे और बिल्डिंग के फ्रंट गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे।

‘उसने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए’

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, “सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उस बिल्डिंग के दोनों गार्ड सो रहे थे। हमलावर ने चारदीवारी फांदकर इमारत में प्रवेश किया। गार्ड को सोता देख हमलावर मेन एंट्रेंस से बिल्डिंग में घुसा जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। उसने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन बंद कर लिया ताकि कोई आवाज न हो।”

बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के कॉरिडोर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। जब हमलावर बिल्डिंग में घुसा तब एक गार्ड अपने केबिन में और दूसरा गार्ड गेट के पास सो रहा था।” बता दें, पुलिस के बयान के बाद सैफ के बिल्डिंग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले लगाए गए CCTV कैमरे, बढ़ाई गई सुरक्षा

आरोपी को कहां रखा गया है?

पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपी को बांद्रा या सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पुलिस लॉकअप में रखा गया है और जांच अधिकारी के अलावा किसी को भी आरोपी से मिलने की अनुमति नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें