Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCCTV Cameras Installed at Saif Ali Khans Home After Attack, Security Strengthened

सैफ अली खान पर हमले के बाद घर में लगाए गए CCTV कैमरे, बढ़ाई गई सुरक्षा

  • सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके घर के एंट्रेंस और बालकनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बिल्डिंग में एंट्री के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान पर हमले के बाद घर में लगाए गए CCTV कैमरे, बढ़ाई गई सुरक्षा

हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर उनके घर तक कैसे पहुंचा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना के बाद करीना कपूर ने अपने घर के एंट्रेंस और बालकनी में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि करीना और सैफ जिस फ्लोर पर रहते हैं, उस घर की बालकनी में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बिल्डिंग में प्रवेश करने और सैफ के घर तक पहुंचने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है।

 

दरअसल, 16 जनवरी, 2025 की रात करीब 3:30 बजे, सैफ अली खान अपने घर में थे, जब उन पर चाकू से हमला हुआ। हमले के बाद एक्टर को तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर पर छह गहरे घाव थे, जिनमें से दो इतने गंभीर थे कि सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था, और पीठ पर रीढ़ की हड्डी के पास गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2।5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला। चाकू उनकी स्पाइनल कॉर्ड से केवल 2 मिलीमीटर दूर था, जिससे पैरालिसिस का खतरा था। इस घटना के पांच दिनों बाद एक्टर आज अपने घर लौट रहे हैं।

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश का निवासी है और वहां कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है। आरोपी चोरी के मकसद से एक्टर के घर दाखिल हुआ था। फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें