Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan hugged auto driver bhajan singh before getting discharged hospital photo viral

सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को लगाया गले, पूरी की अधूरी विश

  • सैफ अली खान को टाइम से हॉस्पिटल पहुंचाने में ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने अहम रोल निभाया था। अब दोनों की साथ में तस्वीरें दिख रही हैं और बताया जा रहा है कि सैफ ने भजन को गले लगाकर शुक्रिया अदा किया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को लगाया गले, पूरी की अधूरी विश

सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की उनके साथ फोटो खिंचवाने की विश पूरी हो चुका है। अब बताया जा रहा है कि भजन सिंह राणा नाम के इस ऑटो ड्राइवर से सैफ ने डिस्चार्ज होने से पहले मुलाकात की औरर गले लगाया था। ड्राइवर का पहले इंटरव्यू आ चुका है जिसमें उसने कहा था कि सैफ उसे किस हालत में मिले थे। उसे पता ही नहीं था कि वह एक्टर सैफ अली खान हैं। सैफ ने उनकी साथ फोटो खिंचाने की विश भी पूरी की।

जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनाया था शॉर्टकट

सैफ अली खान पर जब हमला हुआ उस वक्त उनके घर की कोई कार रेडी नहीं थी। उन्हें ऑटोवाले ने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया था। ऑटो का ड्राइवर इंटरव्यू में घटनाक्रम बता चुका है। उसने जिक्र किया था कि सैफ को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए शॉर्टकट से गया था और पैसे भी नहीं लिए थे। अब तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें सैफ अस्पताल में ऑटो ड्राइवर के साथ दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि सैफ ने ड्राइवर भजन सिंह राणा को गले लगाकर थैंक यू बोला। इतना ही नहीं भजन लाल ने मीडिया को बताया कि सैफ ने उनसे कहा कि कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो बताना।

खून से लाल था सैफ का कुर्ता

भजन सिंह ने बताया था कि उस रात एक महिला ने उनका ऑटो रोका था। सैफ को ऑटो में बैठाया तो उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था। उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था। भजन सिंह ने यह कहा था कि उन्होंने किराया नहीं लिया था बस इस बात की खुशी थी कि वह किसी की मदद कर सके। भजन सिंह ने यह भी बोला था कि वह जानते नहीं थे कि एक्टर है और ऐसी स्थिति में सेल्फी भी नहीं ले सके।

ये भी पढ़ें:सैफ को अमीर समझकर घुसा था शहजाद, बताया चोरी के पैसे से करवाना था मां का इलाज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें