Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan attacker tells police that he wanted to steal money for mother treatment and go back to bangladesh

सैफ को अमीर समझकर घर में घुसा था शहजाद, बताया बांग्लादेश में मां के इलाज के लिए चुराने थे पैसे

  • सैफ अली खान पर हमला करने वाले शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने सैफ को अमीर समझकर उनका घर चोरी के लिए चुन लिया था। नौकरी जाने के बाद पैसे नहीं बचे थे और मां के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
सैफ को अमीर समझकर घर में घुसा था शहजाद, बताया बांग्लादेश में मां के इलाज के लिए चुराने थे पैसे

सैफ अली खान पर हमला करने वाली शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस को बताया है कि उसने चोरी क्यों की थी। शहजाद ने बताया है कि बहुत गरीबी के चलते यह कदम उठाया। वह किसी अमीर के घर चोरी करके बांग्लादेश भागना चाहता था। उसे अपनी मां का इलाज करवाना था। आरोपी ने बताया कि उसकी नौकरी चली गई तो उसने ऐसे ही सैफ का घर चोरी के लिए चुन लिया था।

नहीं बचे थे पैसे

सैफ अली खान ठीक होकर घर आ चुके हैं। इस बीच पुलिस हमलावर से पूछताछ में लगी है। टीओआई की रिपोर्ट में पुलिस का स्टेटमेंट है, 'उसने सैफ का घर ऐसे ही चुन लिया था। वह सिर्फ किसी अमीर इंसान के घर से चोरी करके बांग्लादेश भागना चाहता था ताकि बीमार मां का इलाज करवा सके। तुरंत चोरी करने का विचार इसलिए आया क्योंकि 15 दिसंबर को शरीफुल की हाउसकीपिंग की जॉब चली गी थी। वह ठाणे में एक रेस्ट्रॉन्ट में काम कर रहा था, जहां से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। शरीफुल ने पुलिस से कहा कि उसके पास एक भी पैसे नहीं बचे थे।'

चोरी की वजह से जा चुकी जॉब

ठाणे के रेस्ट्रॉन्ट में काम करने से पहले शरीफुल वर्ली के रेस्ट्रॉन्ट में सितंबर में काम कर चुका है। वहां उसे 13000 रुपये मिलते थे जिनमें से 12000 रुपये बांग्लादेश मां के इलाज के लिए भेज देता था। यह जानकारी उसने पुलिस पूछताछ में दी। अगस्त में जहां नौकरी करता था वहां चोरी करता पकड़ा गया था इस वजह से निकाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान की सुरक्षा में कहां हुई चूक? मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें