Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaj Babbar Relationship With Smita Patil Was Pure love Says Aarya Babbar

पिता राज बब्बर के स्मिता पाटिल के साथ रिश्ते को आर्य ने बताया पवित्र, कहा- बाप इतना गलत...

आर्य बब्बर ने कई सालों के बाद पिता राज बब्बर और उनके स्मिता पाटिल के साथ रहे रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने भाई प्रतीक पर भी प्यार लुटाया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
पिता राज बब्बर के स्मिता पाटिल के साथ रिश्ते को आर्य ने बताया पवित्र, कहा- बाप इतना गलत...

राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने हाल ही में दूसरी शादी की है। प्रतीक ने हालांकि अपने पिता और सौतेले भाई-बहनों को नहीं बुलाया जिससे परिवार वाले थोड़े नाराश भी हुए। आर्य बब्बर ने तो कई इंटरव्यूज में अपनी नाराजगी जताई है। आर्या पहले एक्टर थे और अब स्टैंड अब कॉमिक भी बन गए हैं। अब हाल ही में आर्य ने हाल ही में पिता राज के स्मिता पाटिल के साथ रिलेशनशिप पर बात की।

दरअसल, राज बब्बर का जब स्मिता पाटिल के साथ रिलेशनशिप था तब वह पहले से नादिरा के साथ शादीशुदा थे। राज ने फिर स्मिता से शादी की और दोनों का बेटा प्रतीक है। हालांकि जब प्रतीक का जन्म हुआ तब स्मिता की मौत हो गई थी। इसके बाद राज वापस नादिरा के साथ हो गए।

मीडिया करती थी पिता के अफेयर पर सवाल

आर्य ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं 6-7 साल का था मैं हाइड एंड सीक बहुत खेलता था। लेकिन दोस्तों के साथ नहीं। मैं मीडिया के साथ खेलता था। वे कहीं पर भी आ जाते थे और माइक्रोफोन मेरे पास ले आते और पूछते कि आपके पापा का अफेयर चल रहा है। आपको कैसा लग रहा है?'

उनका रिश्ता था पवित्र

आर्य ने हालांकि कहा कि वो अफेयर नहीं बल्कि प्योर रिलेशनशिप था। वह बोले, सच में वो अफेयर नहीं था। वो सच्चा प्यार था जो पापा और स्मिता मां के बीच था। एक परिवार होने के नाते हम उनके रिश्ते को समझते थे और उसकी रिस्पेक्ट भी करते थे और हमने एक्सेप्ट भी किया था। लेकिन जब आप 6-7 साल के होते हो तब आप इसे नहीं समझते। यही वजह है कि उस वक्त मेरा रिलेशन पापा के साथ खराब हो गया था।

बाप इतना भी गलत नहीं था

आर्य ने आगे कहा, 'अब क्योंकि मैं 43 साल का हो गया हूं और मेरी शादी को 8-9 साल हो गए हैं तो मैं समझ गया कि बाप इतना गलत भी नहीं था।'

ये भी पढ़ें:नादिरा का धर्म बदलवाना चाहते थे राज बब्बर के घरवाले, बेटी जूही ने बताया किस्सा

प्रतीक के साथ अपने रिलेशन को लेकर आर्य ने कहा, उस रिश्ते की खास बात यह है कि उससे मुझे मेरा छोटा भाई मिला। अपने घर में अगर मैं किसी को बहुत प्यार करता हूं तो वो मेरा छोटा भाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें