Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडraj babbar daughter Juhi tells his fathers family wanted to change the religion of her mother nadira

नादिरा का धर्म बदलवाना चाहते थे राज बब्बर के घरवाले, बेटी जूही ने बताया क्या नाम देना चाहते थे

  • हिंदू राज बब्बर ने जब मुस्लिम नादिरा से शादी की तो राज के घरवाले चाहते थे कि बहू अपना धर्म बदल लें। अब राज औऱ नादिरा की बेटी ने बताया कि उनकी मां के धर्म न बदलने का सपोर्ट घर पर किसने किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
नादिरा का धर्म बदलवाना चाहते थे राज बब्बर के घरवाले, बेटी जूही ने बताया क्या नाम देना चाहते थे

राज बब्बर ने नादिरा बब्बर से इंटरफेथ शादी की थी। 1975 में यह बात इतनी कॉमन नहीं थी। राज बब्बर की बेटी जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता के साइड के लोग चाहते थे कि उनकी मां अपना धर्म बदल लें। उन लोगों ने कुछ नाम भी सुझाए थे। हालांकि उनके दादाजी ने ऐसा करने से रोका। जूही ने बताया कि उनका परिवार सभी धर्मों को मानता है।

सुझाया था निर्मला नाम

लहरें रेट्रो से बातचीत में जूही बब्बर ने बताया कि उनके पिता का परिवार चाहता था कि उनकी मां नादिरा धर्म बदलें। वे लोग उन्हें निर्मला या निर्देश नाम देना चाहते थे। हालांकि जूही के दादाजी ने इस बात के लिए मना किया। जूही ने कहा, 'हम भारतीयता के प्रतीक हैं। हम बस इंतजार कर रहे हैं कि परिवार में एक क्रिश्चन लड़की और आ जाए ताकि हमारे पास सारे लोग हो जाएं। हम सभी धर्मों को मानते हैं।'

उत्साह से मनाते हैं सारे त्योहार

जूही आगे बताती हैं, 'हम ईद और दीवाली दोनों ही उत्साह से मनाते हैं। ऐसा कोई त्योहार नहीं होता जिसमें हमारे माता-पिता शामिल न हों। मैं कहूंगी कि मेरा परिवार काफी धार्मिक हैं। यह हमारे परिवार का कल्चर है कि हर त्योहार, जन्मदिन औऱ नए साल पर साथ रहें। दूसरे लोग 31 दिसंबर को पार्टी करते हैं और हम घर पर साथ रहते हैं।'

नाना-नानी थे कॉमरेड्स

जूही ने बताया कि उनके मां-बाप के बीच कभी धर्म को लेकर बहस नहीं होती। दोनों एक-दूसरे के धर्म और विचारों का सम्मान करते हैं। जूही बोलीं, 'वे लोग टिपिकल धार्मिक नहीं हैं। मेरे नाना-नानी सज्जाद जहीर औऱ रजिया सज्जाद जहीर कॉमरेड्स थे। वे रोजा नहीं रखते थे लेकिन ईद मनाते थे। मेरे नाना नियमित रूप से नमाज भी नहीं पढ़ते थे वह ईद की नमाज पढ़ते थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें