Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta Is Frustrated With Social Media Trolling says If You Appreciate Your PM Then You Are Bhakt

पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भड़कीं प्रीति

प्रीति जिंटा ने हाल ही में फैंस से बात की और इस दौरान वह सोशल मीडिया ट्रोलिंग और नेगेटिविटी पर काफी बोलीं। उन्होंने लोगों से रियल रहने की अपील भी की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भड़कीं प्रीति

प्रीति जिंटा वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया टॉक्सिटी पर बात की। प्रीति का कहना है कि लोग सेलेब्स की सोशल मीडिया एक्टिविटीज देखकर जल्दी अपना जजमेंट पास कर देते हैं। प्रीति ने यह भी कहा कि अगर आप पीएम की तारीफ करते हैं तो आपको भक्त बना दिया जाता है।

पीएम की तारीफ करें तो बोलते भक्त

दरअसल, प्रीति ने लिखा, 'आज कल हो क्या रहा है सोशल मीडिया पर? अगर कोई एआई बोट से पहली चैट करता है तो लोग सोचते हैं यह पेड प्रमोशन है। अगर आप पीएम की तारीफ करते हैं तो भक्त बोला जाता है और अगर आप प्राउड हिंदू या इंडियन हैं तो आपको अंध भक्त कहा जाता है।'

प्रीति ने लोगों को रियल रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'लोग जैसे हैं उन्हें वैसे एक्सेप्ट करो ना कि जैसा हम सोचते हैं वैसा हम उन्हें बनाएं। हमें चिल रहने की जरूरत है, बस खुशी-खुशी बात करें एक-दूसरे के साथ।'

पति को लेकर भी बोलीं

इसी दौरान उन्होंने जीन गुडइनफ से शादी करने पर कहा, अब मुझसे यह मत पूछना कि मैंने जीन से शादी क्यों की? मैंने इसलिए की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है।

प्रीति ने कहा, 'मुझे रियल बात करना पसंद है और कम टाइम मिलता है ऑनलाइन आने का क्योंकि मैं अपने बच्चों के साथ बिजी रहती हूं। पहले मैं बहुत चैट करती थी। हम टॉपिक चुनते थे और फिर उस पर डिस्कस करते थे। आशा है कि जल्द हम पहले की तरह चैट करेंगे जब मेरे पास ज्यादा टाइम होगा।'

ये भी पढ़ें:फैन ने प्रीति से पूछा क्या सलमान को किया डेट? एक्ट्रेस बोलीं- वह मेरे पति के…

प्रोफेशनल लाइफ

प्रीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब लंबे समय के बाद फिल्म लाहौर 1947 से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे और इसमें सनी देओल भी हैं। वहीं आमिर खान के प्रोडक्शन में फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें