Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta Responds To Fan Asking If She Ever Dated Salman Khan Says He Is My Husband Friend

फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा क्या सलमान खान को किया है डेट? एक्ट्रेस बोलीं- वह मेरे पति के...

प्रीति जिंटा और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री भी काफी पसंद है। अब जब फैन ने प्रीति से पूछा कि क्या उन्होंने कभी सलमान को डेट किया है तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 01:36 PM
share Share
Follow Us on
फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा क्या सलमान खान को किया है डेट? एक्ट्रेस बोलीं- वह मेरे पति के...

प्रीति जिंटा ने बुधवार को सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने इस पर खूब रिएक्ट किया, लेकिन एक फैन के कमेंट ने प्रीति का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस फैन ने प्रीति से पूछा कि क्या आपने कभी सलमान को डेट किया है तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।

क्या बोलीं प्रीति

प्रीति ने लिखा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। वह परिवार की तरह हैं और मेरे क्लोज फ्रेंड हैं और मेरे पति के भी वह दोस्त हैं। तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।' बता दें कि प्रीति ने सलमान के साथ कई फोटोज शेयर की थीं जिसमें से कुछ उनकी फिल्म के सेट से भी हैं। फोटोज शेयर कर प्रीति ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सलमान खान। आपको बस कहना चाहूंगी कि मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। बाकी आपको तब बताऊंगी जब मिलूंगी और हां हमें और भी कई सारी फोटोज चाहिए साथ में नहीं तो मैं ऐसे ही पुरानी फोटोज शेयर करती रहूंगी।

सलमान-प्रीति ने किया साथ काम

बता दें कि प्रीति और सलमान कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। वह दोनों फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी-चोरी, छुपके-छुपके, दिल ने जिसे अपना कहा, जान ए मन और हीरोस जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

प्रीति करेंगी कमबैक

प्रीति की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वह लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थीं जिसमें सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल के साथ नजर आई थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद से प्रीति ने कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन अब प्रीति कमबैक के लिए तैयार हैं। वह फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं जिसमें सनी देओल ही लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में सनी और प्रीति के अलावा शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें